पब्लिश्ड 11:13 IST, August 31st 2024
जयपुर केस में सनसनीखेज खुलासा, किडनैपर निकला बच्चे का पापा! प्यार में कैसे बना भिखारी? पूरी कहानी
Jaipur Case: जयपुर अपहरण केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। किडनैपर और बच्चे का रिश्ता क्या कहलाता है? प्रेम से जुड़ा है पूरा मामला।
- भारत
- 3 min read
Jaipur Case: अब फिल्म खत्म होने के बाद भी डायरेक्टर क्लाइमेक्स के बाद एक पोस्ट क्रेडिट सीन रखते हैं जिसमें एक सस्पेंस छिपा होता है। लेकिन अगर असली जिंदगी में भी कहानी खत्म होने के बाद ऐसा हो जाए तो हैरानी तो होगी ही। जयपुर में एक साल पहले हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आपको यहां तक तो पता चल गया होगा कि एक किडनैपर ने बच्चे का अपहरण किया, फिर जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो बच्चा किडनैपर से लिपटकर रोने लगा, वो अपनी मां के पास नहीं बल्कि किडनैपर के साथ रहना चाह रहा था, लेकिन अब इस कहानी में नया ट्विस्ट सामने आया है।
जब पुलिस ने किडनैपर के लिए बच्चे को रोते हुए देखा तो वो हैरान रह गए। फिर जांच शुरू हुई ये पता करने कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है।' यानि कहीं अपहरण करने वाला इस बच्चे का कुछ लगता तो नहीं? आरोपी से पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि ये पूरा मामला प्रेम कहानी से जुड़ा है।
किडनैपर निकला बच्चे का पिता!
जयपुर अपहरण केस का पूरा संबंध लव स्टोरी पर आधारित है। पुलिस ने दावा किया है कि जिस अपहरणकर्ता के लिए बच्चा अपनी मां को छोड़ने के लिए तैयार था वो कोई और नहीं बल्कि उसका पिता है। अब सवाल ये उठता है कि कोई पिता अपने बच्चे को किडनैप क्यों करेगा? इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है।
प्यार में बन गया था भिखारी
पुलिस ने बताया कि किडनैपर का नाम तनुज चाहर है जो यूपी पुलिस का निलंबित हेड कॉन्स्टेबल है। कथित अपहरणकर्ता ने ये दावा किया है कि ये वो इस बच्चे का पिता है और इसे वापस उसे दिलाया जाए। जयपुर पुलिस के मुताबिक बच्चे की मां आरोपी के बुआ की लड़की है, जिससे तनुज प्यार करता था। हालांकि जब लड़की के घरवालों को प्यार की भनक लगी तो खाप पंचायत बैठी, इज्जत बचाने के डर से लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी जयपुर में कर दी।
बताया जा रहा है कि तनुज अपने प्यार की तलाश में जयपुर तक आ पहुंचा। उसने हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी तक छोड़ दी। यही नहीं मोहब्बत का ऐसा जुनून सवार था कि वो जयपुर में भिखारी बनकर अपना गुजारा करने लगा। फिर उसने लड़की के पति से दोस्ती की और उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। लड़की ने भी कुछ दिनों बाद अपने पति से अपने इश्क के किस्से सुना दिए। बताया जा रहा है कि इसके कुछ महीनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और बेटे (पृथ्वी) को जन्म दिया। लेकिन फिर उसने तनुज से रिश्ता तोड़ लिया।
प्रेमिका ने छोड़ा साथ तो बना किडनैपर
इसके बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। तनुज लड़की को बच्चे के साथ उसके पास आने की जिद्द कर रहा था। ये बात नहीं बनी तो उसने 14 जून 2023 को प्रेमिका के घर से उसके 11 महीने के बच्चे का जबरन अपहरण कर लिया।
इसे भी पढ़ें: 14 महीने तक जिसने रखा कैद, उसी किडनैपर से बिछड़ फूट-फूटकर रोया बच्चा...आरोपी के भी छलके आंसू- VIDEO
अपडेटेड 11:13 IST, August 31st 2024