Published 09:24 IST, December 16th 2024
BREAKING: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने SUV में मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ को बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने SUV में मारी टक्कर मार दी।
- भारत
- 2 min read
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बालोद जिले में हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ। घायलो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।
ट्रक ने SUV में मारी जोरदार टक्कर
हादसे में घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
Updated 10:13 IST, December 16th 2024