Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:54 IST, December 16th 2024

'खून में सनातन', सलमान खान बने संसार सिंह, हापुड़ में 45 परिवारों की हिंदू धर्म में की घर वापसी

धर्म बदलने के बाद संसार सिंह ने अपने दादा का नाम श्यामलाल सिंह रखा गया। साथ ही उनका निधन होने पर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया।

Reported by: Ruchi Mehra
45 परिवारों ने सनातन धर्म अपनाया | Image: Freepik (Representative)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 45 परिवारों के 150 सदस्यों का सनातन धर्म में घर वापसी का मामला सामने आया है। धर्म बदलने के बाद सलमान खान अब संसार सिंह हो गए हैं। सनातन धर्म में वापसी के बाद उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनके दादा-परदादा के खून में सनातन धर्म के ही संस्कार थे।

धर्म बदलने के बाद संसार सिंह ने अपने दादा का नाम श्यामलाल सिंह रखा गया। साथ ही उनका निधन होने पर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया।

परेशान होकर कबूला था इस्लाम

जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग पाकिस्तान के इस्लामाबाद के मूल निवासी थे। साल 1947 में बंटवारे के दौरान परिवार भारत आकर बस गया और दिल्ली में रहने लगा। मुगलों के अत्याचारों से परेशान होकर इन्हें इस्लाम कबूलना पड़ा था। हालांकि अब उन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है।

फैसले पर झेलना पड़ा विरोध

इन परिवारों ने 4 साल पहले ही हिंदू धर्म वापस अपनाने का मन बना लिया था। लेकिन इस फैसले के लिए इन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा। तब से ही सनातन अपनाने की कोशिशों में जुटे थे। हालांकि इस बीच परिवार में एक बुजुर्ग

इस बीच ही परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य का निधन हो गया। इसके बाद बुधवार (11 दिसंब) को परिवार के लोग बृजघाट गए और वहां उनकी अस्थियों को प्रवाहित कर गंगा स्नान कर खुद को शुद्ध किया। इसके बाद सभी ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया।

हिंदू धर्म के अनुसार व्रत-त्योहार मनाएंगे

45 परिवार के सभी 150 सदस्यों ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर गौरीशंकर गोत्र अपनाया। धर्म बदलने के बाद सलमान खान अब संसार सिंह के नाम से जाने जाएंगे। तो वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के नाम संजू, सतीश, बलवान सिंह, राजेश और शशि रखे गए हैं। इन परिवारों ने हिंदू धर्म के अनुसार व्रत, त्योहार मनाने का फैसला लिया। 

यह भी पढ़ें: '...ताजमहल बनाने वाले के हाथ कटवा लिए', CM योगी के बयान पर बौखलाए अफजाल बोले- UP में जंगलराज

अपडेटेड 10:54 IST, December 16th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: