Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:58 IST, December 16th 2024

Manipur: दो प्रवासी बिहार मजदूरों की बेरहमी से हत्या, CM बीरेन सिंह ने जताया दुख, कहा- बड़ी साजिश...

मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या की घटना पर सीएम बीरेन सिंह ने दुख जताया है।

Reported by: Rupam Kumari
मणिपुर में दो प्रवासी बिहार मजदूरों की हत्या | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर की तरह अब मणिपुर में प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया। मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई। इस घटना के पीछे कौन लोग थे और इनकी क्या मंशा था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना पर राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके लौट रहे थे। दोनों मेइती-प्रभुत्व वाले काकचिंग जिले में किराए के मकान में रहते थे। शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास बहसे से घात लगाए बैठे ज्ञात बंदूकधारियों ने इन पर हमला कर दिया। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव निवासी सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दो बिहारी प्रवासी मजदूरों की हत्या से सनसनी

मजदूरों की हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने एक बड़ी साजिश की भी बात कही है। प्रशासन को आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। CM ने अपने X पोस्ट में लिखा, मैं मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के युवा भाइयों, सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है, और मेरी गहरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति हैं।

CM ने जताया साजिश की आशंका

इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, हम इस संभावना को नजरअंदाज़ नहीं कर सकते कि यह भयानक अपराध हमारे राज्य को अस्थिर करने और इसे अराजकता की ओर धकेलने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। हमें इन विनाशकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भय और असुरक्षा पैदा करने में सफल न हों।

सहायता राशि का ऐलान

सीएम ने मृतक मजदूर के परिवार के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की है। प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यदि आवश्यक हुआ, तो निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया जाएगा।

CM नीतीश ने कही बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मणिपुर में बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये रविवार को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। 
 

यह भी पढ़ें: 5 रुपये से शुरुआत करने वाले Zakir Hussain के बारे में ये बातें जानते हैं आप? हिला डालेगी नेट वर्थ

Updated 09:01 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.