Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:03 IST, December 16th 2024

PG में रखा सामान फिर गायब! अतुल की मौत से एक दिन पहले निकिता ने उठाया था बड़ा कदम, सनसनीखेज खुलासा

PG का मालिक लगातार उसे फोन कर रहा था लेकिन अचानक वो वहां से गायब हो गई और कॉल का कोई रिस्पांस नहीं दिया, उसके बाद वो चुपचाप वापस आई, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई।

Reported by: Nidhi Mudgill
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला | Image: X

Update in Atul Subhash Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर रहे अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhani) को गिरफ्तार किया है। निकिता की गिरफ्तारी शनिवार (15 दिसंबर) को गुरुग्राम के सेक्टर-57 ब्लॉसम स्टेज पीजी से हुई है। अतुल की खुदकुशी ने रिश्तों की काली सच्चाई समाज के सामने लाकर रख दी है, अक्सर लोग ऐसे रिश्तों में रहते हैं जहां वो पल पल घुटते हैं। शादी एक पवित्र रिश्ता है लेकिन क्या हो अगर वो रिश्ता स्वार्थ के चलते इस हद तक तकलीफ देने लगे की किसी एक को अपनी जान देकर ही उस रिश्ते से छुटकारा मिले, खैर देशभर में अतुल की आत्महत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इस मामले के बाद कुछ लोग पुरुष आयोग बनाने तक की मांग कर रहे हैं। अतुल सुभाष का आखिरी सवाल अब पूरे देश को झकझोर रहा है कि क्या रिश्तों के नाम पर न्यायिक व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है ?

बेंगलुरु पुलिस ने बताया जाता है कि निकिता सिंघानिया एक्सेंचर इंडिया कंपनी में बतौर सीनियर AI इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के पद पर नौकरी करती है। गुरुग्राम में एक्सेंचर के ऑफिस में निकिता कई सालों से काम कर रही थी। निकिता यहां सेक्टर 57 के ब्लॉसम पीजी में रहती थी। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ा था।

PG में रखा सामान और फिर गायब

निकिता सिंघानिया ने अतुल सुभाष की खुदकुशी से एक दिन पहले ही गुरुग्राम में एक पीजी किराए पर लिया था, हालांकि एक महीने का किराया देने के बावजूद वह वहां नहीं रह रही थी। उसने अपना सामान वहीं छोड़ दिया लेकिन वहां कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया, जिसको लेकर पीजी का मालिक लगातार उसे फोन कर रहा था, लेकिन अचानक वो वहां से गायब हो गई और किसी फोन कॉल का कोई रिस्पांस नहीं दिया, उसके बाद वो चुपचाप वहां वापस आई जहां, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अब तक  

  • बेंगलुरु में आत्महत्या: 9 दिसंबर को बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। मौत के वक्त उनकी टी-शर्ट पर लिखा था- 'Justice is due'
  • आत्महत्या से पहले छोड़ा सबूत: डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में पत्नी, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को ठहराया जिम्मेदार।
  • तीन करोड़ की डिमांड: अतुल ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि पत्नी और ससुराल वालों ने केस सेटल करने के लिए उनसे 3 करोड़ रुपये मांगे थे।
  • गुरुग्राम से गिरफ्तार हुई पत्नी: अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया एक्सेंचर इंडिया में सीनियर AI इंजीनियरिंग कंसल्टेंट हैं, जिसे गुरुग्राम में सेक्टर 57 के एक पीजी से गिरफ्तार किया गया।
  • शादी से नरक तक: अतुल और निकिता की शादी 2019 में हुई थी। शादी के 2 साल बाद, निकिता ने दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण समेत 9 केस अतुल पर दर्ज कराए। अतुल ने आरोप लगाया था कि ये सब साजिश थी, जिसमें उनकी आर्थिक और मानसिक हालत को तोड़ा गया।
  • ससुराल पक्ष पर पुलिस का शिकंजा: अतुल की पत्नी निकिता के साथ-साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर भी मामला दर्ज।
  • परिवार का दर्द: अतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए निकिता को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें : UP: 18 दिन से लापता मनीष कश्यप का मिला कंकाल, नाले में पड़ी थी लाश; हत्या के पीछे सनसनीखेज खुलासा

Updated 10:03 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.