Published 11:05 IST, July 23rd 2024
Budget 2024: मिडिल क्लास मांगे मोर... इनकम टैक्स में मोदी सरकार देगी तोहफा,नए रिजीम में होगा बदलाव?
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट को पेश करेंगी, जिस पर बहुतों की उम्मीद टिकी हैं।
- भारत
- 2 min read
Union Budget 2024: देशवासियों का आशा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट बड़ी राहत लेकर आएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट को पेश करेंगी, जिस पर बहुतों की उम्मीद टिकी हैं। देश की सबसे बड़ी आबादी मिडिल क्लास ही है, जिसे की उम्मीद सबसे ज्यादा है।
नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के बजट 2024 से क्या उम्मीद कर सकते हैं? मिडिल वर्ग को क्या राहत मिल सकती है? खासकर टैक्स स्लैब का मसला होता है तो क्या इसमें कोई बदलाव लेकर वित्त मंत्री आ सकती हैं? ऐसे बहुत से सवाल लोगों के मन में हैं और वो इसके साथ राहत की उम्मीद लगाए भी बैठे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी कहती हैं कि 23 जुलाई के बजट में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में कुछ राहत मिलने की संभावना है।
नई आयकर व्यवस्था में बदलाव: टैक्स रेट और स्लैब को तर्कसंगत बनाकर नई आयकर व्यवस्था को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। 8.5 लाख तक की सालाना आए वाले लोगों को टैक्स से छूट मिलने की उम्मीद है।
धारा 80C: नई आयकर व्यवस्था में धारा 80सी छूट को शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा चूंकि 2014 से 1.5 लाख रुपये की सीमा में संशोधन नहीं किया गया है, इसलिए बचत को बढ़ावा देने के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है।
स्टैंडर्ड डिडक्शन: उम्मीद है कि पिछले साल नई कर व्यवस्था में शुरू की गई 50000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन सीमा को बढ़ाया जा सकता है।
टैक्स रिजीम: ये व्यवस्था उन लोगों के लिए होती है, जो इंवेस्टमेंट या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते। हालांकि एक सच ये है कि मिडिल क्लास की इनकम का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या अलग तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम में जाता है। इस बार टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा में इजाफा किए जाने की भी उम्मीद है। इसमें आखिरी बार बदलाव वित्त वर्ष 2014-15 में हुआ था।
यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 का पहला बजट, कहां-कहां देख सकेंगे
Updated 11:05 IST, July 23rd 2024