Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:06 IST, January 25th 2025

मेरठ से बड़ी खबर, 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर; परिवार के 5 लोगों के कत्ल का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है। सौतेले भाई और उसके पूरे परिवार की जघन्य हत्या मामले में 50 लाख का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है।

Meerut Encounter | Image: Republic

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है। सौतेले भाई और उसके पूरे परिवार की जघन्य हत्या मामले में 50 लाख का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। आरोपी नईम शनिवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

एनकाउंटर में ढेर हुए आरोपी नईम पर आरोप है कि उसने 9 जनवरी को दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। उसने लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अपने सौतेले भाई और उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। नईम ने दंपति और उनकी 1 साल की बेटी समेत तीन बच्चियों की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद नईम घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। 

भेष बदलकर छिपता रहा बदमाश

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नईम ने इस जघन्य वारदात को साजिश के तहत अंजाम दिया था। परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद वह भेष बदलकर छिपता रहा। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नईम पर दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे।

नईम को पकड़ने के लिए चलाया गया कैंपन

मेरठ पुलिस की ओर से नईम की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर कैंपन चलाया गया था। तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। नईम के खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज थे।

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि पिछले दिनों मेरठ के लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या सो सनसनी फैल गई थी। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल थे। सभी की लाशें घर के अंदर मिली। मृतकों में मोइन (पति), असमा (पत्नी) और उनके तीन बच्चियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल थी। इस दौरान घर का सामान बिखरा मिला। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम उनके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर मोइन और असमा की लाश जमीन पर पड़ी मिली, जबकि बच्चियों के शव बेड के बॉक्स में रखे गए थे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आज फिर महाकुंभ दौरे पर रहेंगे CM योगी, मौनी अमावस्या की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

 

अपडेटेड 08:25 IST, January 25th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: