पब्लिश्ड 09:37 IST, January 25th 2025
'जोश में होश खो बैठी, वो शो ऑफ नहीं था...'; सैफ अली खान हमले पर उर्वशी ने ऐसा क्या कहा? अब देनी पड़ रही सफाई
Urvashi Rautela on Saif Ali Khan: उर्वशी रौतेला ने बीते दिनों सैफ अली खान हमले को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसके बाद अब उन्हें बार-बार सफाई देनी पड़ रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Urvashi Rautela on Saif Ali Khan: फिल्म इंडस्ट्री में कई दिनों से सैफ अली खान पर हुआ हमला ही सुर्खियां बटोर रहा है। कई सितारों ने आगे आकर आदिपुरुष स्टार पर हुए चाकू वार को लेकर चिंता जताई है। उर्वशी रौतेला से भी इसे लेकर सवाल किया गया था जिसका जवाब उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिया कि अब उन्हें बार-बार सफाई देनी पड़ रही है।
उर्वशी रौतेला अक्सर अपने दिए बयानों को लेकर विवादों में आ जाती हैं। नेटिजंस उन्हें हमेशा ‘खुद के बारे में बात करने’ के लिए ट्रोल भी करते रहते हैं। जब एक्ट्रेस से सैफ पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया था, तब भी उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ और अपने पैरेंट्स द्वारा दिए गए महंगे तोहफों के बारे में बोलना शुरू कर दिया।
सैफ अली खान हमले पर दिए बयान पर उर्वशी की सफाई
सनम रे स्टार को उस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा जिसे लेकर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर माफी भी मांगी थी। अब उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी इसे लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें संभलकर जवाब देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो हादसा रात 4 बजे हुआ था जबकि उसके अगले दिन सुबह 8 बजे उनका इंटरव्यू शूट हुआ तो उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी।
उर्वशी के मुताबिक, “मुझे बस इतना याद है कि जब मैं जागी तो किसी ने मुझे बताया कि सैफ को चोट लग गई है। उन्हें चोट लगी है? मुझे नहीं पता कि चोट कितनी ज्यादा है। थोड़ी चोट भी लग सकती है। मुझे सच में नहीं पता था कि मामला इतना सीरियस था”।
"जोश में होश खो बैठी"
उन्होंने आगे कहा- “मुझे अलग तरह से चीजें कहनी चाहिए थीं। मैंने ज्यादा सोचा नहीं और जाहिर है कि मैं अपने पैरेंट्स से प्यार करती हूं। उनके दिए तोहफों को लेकर उत्साहित हो गई थी। मैं थोड़ी इमैच्योर हो गई थी। हिंदी में बोलते हैं ना, जोश में होश खो देना। शायद वही हुआ मेरे साथ लेकिन वो शो ऑफ नहीं था। शो ऑफ होता तो मैं मिनी वॉच नहीं दिखाती”।
ये भी पढे़ंः Sky Force Day 1: अक्षय कुमार के लिए शुभ संकेत? पहले दिन ही कमा डाले इतने करोड़, बनी 2025 की बेस्ट हिंदी ओपनर
अपडेटेड 09:37 IST, January 25th 2025