पब्लिश्ड 18:37 IST, December 3rd 2024
संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल; जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Sambhal Violence: संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में जिन खोखे और कारतूसों के इस्तेमाल किया गया वो विदेशी थे।
- भारत
- 3 min read
Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आई है। यूपी पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान यूपी पुलिस को कारतूस और खोखे मिले हैं। यूपी पुलिस ने जो कारतूस और खोखे बरामद किए हैं उसका कनेक्शन पाकिस्तान से है।
संभल एसपी के के बिश्नोई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संभल में जब हिंसा हुई, तो गोलीबारी के दौरान विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। कारतूसों के ऊपर मेड इन यूएस और खोखे पाकिस्तान के मिले। संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची, जहां टीम को नालियों की सफाई के दौरान पाकिस्तानी फैक्ट्री से बने खोखा बरामद हुए। टीम के साथ LIU भी मौके पर पहुंची थी।
सर्च ऑपरेशन में अफसरों की टीम को मौके से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम अभी सर्च ऑपरेशन कर रही है।
संभल हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम! ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हुए थे। इसके अलावा LIU भी मौके पर पहुंची!
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, "24 नवंबर को जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 29 पुलिस वाले भी घायल हुए थे। उस घटना में दो एसआईटी बनाकर जांच की जा रही। एक एसआईटी पुलिस के ऊपर हमले की जांच कर रही है। जिस जगह पर शव मिला था, उस जगह से चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर मिला है। जिन-जिन जगहों पर शव मिले, वहां फॉरेंसिक टीम जांच करेगी।"
उन्होंने कहा कि संभल में ये कोई बड़ी बात नहीं है। यहां समय-समय पर छापे भी पड़ते रहे हैं। यहां के कई अपराधी हैं, जो दुबई में हैं। कई लोगों पर वाहनचोरी के एक्सपर्ट हैं। लगातार उनपर निगरानी रखी जाती है। इसके बाद भी वो वाहन चोरी करके हथियारों की स्मगलिंग करते हैं। फोरेंसिक टीम और नगर निगम को एक फायर किया हुआ POF 9MM 68-26 का खोखा, एक FN स्टार का खोखा जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन USA 12MM बोर का कारतूस मिला...इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है। कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं। यह जांच और तलाशी कल भी जारी रहेगी। यह एक संवेदनशील मामला है। घटना के फुटेज में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान जारी है।
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर क्या बोले एसपी केके विश्नोई?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कल संभल दौरे पर संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "सभी जनप्रतिनिधियों से 10 दिसंबर तक संभल न आने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में उन्हें संदेश भेजा गया है। उन्हें संभल में 138 BNS के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे यहां शांति बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे।"
इसे भी पढ़ें: 'सिख हमारा भाई, उनकी गालियां-धमकियां सब स्वीकार...', धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया
अपडेटेड 20:12 IST, December 3rd 2024