पब्लिश्ड 21:48 IST, September 17th 2024
पूंछ में सेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार, 2 जवान शहीद और 4 घायल
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 घायल हुए।
- भारत
- 3 min read
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 घायल हुए। सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 17 सितंबर मंगलवार की है, जब सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में छह कमांडो घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। हालांकि, बाद में उनके शहीद होने की जानकारी सामने आई। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सीमावर्ती जिले के मंजाकोट इलाके में देर शाम हुई, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीण सहित बचावकर्मियों ने घायलों के बाहर निकाला
उन्होंने बताया कि 'स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने छह घायल कमांडो को बाहर निकाला और उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई।'
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन जारी
वहीं दूसरी ओर सेना का ताबड़तोड़ ऑपरेशन जारी है। जगह-जगह सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिल रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। खबरें हैं कि, 2-3 संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कठुआ के अपर लवांग इलाके में हो रही है। कठुआ पुलिस ने कहा कि 'आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।'
किश्तवाड़ में दो जवान शहीद
इससे किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जारी मुठभेड़ के बीच भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें से दो की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में सेना ने बताया था कि जवान घायल हुए हैं। बता दें, आगामी चुनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। अलग-अलग इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ भी हो रही है।
भारतीय सेना की तरफ से दोनों जवानों के शहीद होने की खबर साझा की गई। जिन दो वीर सपूतों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई उनकी पहचान सामने आई है। एक शहीद की पहचान नायब सूबेदार विपन कुमार से हुई है। ये जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी के रहने वाले थे। दूसरे शहीद की पहचान सिपाही अरविंद सिंह से हुई है। ये हमीरपीर, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को कब मिलेगी राहत? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
अपडेटेड 23:31 IST, September 17th 2024