Search icon
Download the all-new Republic app:
Diljit Dosanjh, Karan Aujla, Dua Lipa

Published 14:21 IST, December 5th 2024

15 लाख का पास... क्या दिलजीत, क्या दुआ लीपा; इस भारतीय सिंगर ने बेचे भारत में सबसे महंगे टिकट

Karan Aujla Tickets: पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपना इंडिया टूर अनाउंस कर दिया है जिसमें वो गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़ जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगे।

1/5:

भारत में हालिया दिनों में दिलजीत दोसांझ, मैरून 5 और दुआ लीपा जैसे कई ग्लोबल स्टार्स ने लाइव कॉन्सर्ट किया है लेकिन इन सबके बीच करण औजला ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

/ Image: Diljit Dosanjh/Instagram

2/5:

करण औजला ने 7 दिसंबर से चंडीगढ़ में शुरू होने वाले इंडिया टूर को लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया है। दिलजीत, कोल्डप्ले और दुआ लीपा को पछाड़ते हुए उन्होंने सबसे महंगी टिकट बेची है।  

/ Image: Karan Aujla/Instagram

3/5:

BookMyShow पर टिकट उपलब्ध हैं। उनका गुड़गांव शो 15 लोगों के लिए सबसे महंगा टिकट 15 लाख में बेच रहा है। VVIP डायमंड पास एक लाख का है जो दिलजीत के लाउंज पास से दोगुना महंगा है। 

/ Image: X

4/5:

करण के कोलकाता शो में ये पास 3 लाख, जयपुर में 6 लाख और हैदराबाद में 6.5 लाख में बिका। मुंबई में सबसे महंगा टिकट 60 हजार का बिका और सबसे सस्ता टिकट 4,999 रुपये का।

/ Image: PTI

5/5:

जनवरी 2025 में अहमदाबाद में शो कर रहे कोल्डप्ले ने भी अपना टॉप टिकट 35 हजार में बेचा है। वहीं मैरून 5 ने 20 हजार तो दुआ लीपा ने 45 हजार में सबसे मेहंगा टिकट बेचा था। 

/ Image: Instagram

Updated 14:21 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.