Published 08:31 IST, December 18th 2024
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग: पुलिस ने थिएटर प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी
हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘प्रीमियर’ के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो जाने पर संध्या सिनेमाघर के प्रबंधन को कथित चूक के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है।
- मनोरंजन
- 1 min read
हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘प्रीमियर’ के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो जाने पर संध्या सिनेमाघर के प्रबंधन को कथित चूक के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। पुलिस ने 12 दिसंबर को जारी नोटिस में सिनेमाघर प्रबंधन की ओर से 11 ‘चूक’ को उजागर किया।
‘कारण बताओ नोटिस’ में कई खामियों की ओर इशारा किया गया है, जिनमें चार दिसंबर की रात को हुई भगदड़ के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन के आगमन के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित न करना भी शामिल है। इसके अलावा इसने यह भी कहा कि प्रबंधन ने फिल्म के मुख्य कलाकारों के लिए उचित प्रवेश, निकास या बैठने की व्यवस्था की योजना नहीं बनाई थी, जबकि उन्हें पता था कि इससे जनता का ध्यान आकर्षित होगा।
Updated 08:31 IST, December 18th 2024