Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:09 IST, December 18th 2024

तो आ गई कैंसर की वैक्सीन? रूस के ऐलान ने दुनिया को दी बड़ी राहत, फ्री में बांटेंगे राष्ट्रपति पुतिन

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन विकसित तैयार कर ली और वह इसे अपने नागरिकों को फ्री में देने की भी तैयारी में है।

Russia Developed Cancer Vaccine | Image: Meta AI, PTI

Russia Developed Cancer Vaccine: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच रूस ने इस गंभीर बीमारी से लड़ाई में उम्मीद की किरण जगाई है। दरअसल, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का बड़ा दावा किया है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन विकसित तैयार कर ली और वह इसे अपने नागरिकों को फ्री में देने की भी तैयारी में है।

रूस का बड़ा ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने बताया है कि इस वैक्सीन को अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने TASS को पहले बताया था, “वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल परीक्षणों से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को दबाती है।”

इस वैक्सीन का क्या नाम होगा, वह अबतक सामने नहीं आया है। न ही अबतक यह स्पष्ट हो पाया है कि वैक्सीन किस कैंसर के इलाज के लिए विकसित की गई है और यह कितनी प्रभावी है।

पुतिन ने वैक्सीन को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा, "हम एक नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं और कैंसर वैक्सीन बनाने के करीब हैं।"

तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मामले

गौरतलब है कि कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है जो दुनिया भर में लोगों को प्रभावित करती है। दुनिया में हर साल कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है। रूस में भी हर साल लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. 

रूस में साल 2022 में 6,35,000 से अधिक कैंसर के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहां सबसे ज्यादा कोलन, स्तन और फेफड़ों के कैंसर के मामले दर्ज किए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Pakistan के भिखारियों ने दुनिया में कराई फजीहत, No-Fly लिस्ट में 4300 लोग; सऊदी जाते थे मांगने भीख

Updated 10:09 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.