Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:33 IST, December 18th 2024

BREAKING: J&K के कठुआ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; 4 घायल

BREAKING: J&K के कठुआ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; 4 घायल

Reported by: Nidhi Mudgill

J&K News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। इस आगजनी में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग दम घुटने की वजह से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक पड़ोसी भी शामिल है, जो घर में फंसे लोगों की मदद कर रहा था। फिलहाल बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है।

आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए हैं। आग बुझाने में फायर बिग्रेड की टीम जुटी हुई है। वहीं घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घर में पूरा परिवार सो रहा था। शॉर्ट सर्किट होनेे के बाद आग बढ़क उठी लेकिन घर में सो रहे लोगों को कुछ पता ही नहीं चला जब तक पता चलता पूरे घर में धूआं ही धूआं फैल गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग दम घुटने से बेहोश गए हैं। वहीं बेसुध लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है अब वह खतरे से बाहर है। हादसे में मरने वाले लोगों में 6 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनमें 

  • 1-गंगा भगत- उम्र 17 साल
  • 2- दानिश भगत- उम्र 15 साल
  • 3- अवतार कृष्ण- उम्र 81 साल 
  • 4- बरखा रैना- उम्र 25 साल
  • 5- ताकाश रैना- उम्र 3 साल
  • 6- अद्विक रैना- उम्र 4 साल का नाम शामिल है। 

Updated 11:06 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.