Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:15 IST, December 18th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड ने बदला कप्तान, विलियमसन को रिप्लेस करने वाला कौन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Mitchell Santner appointed as new zealand limited over captain replace williamson | Image: AP

New Zealand Cricket Team Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद केन विलियमसन ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब बोर्ड ने आधिकारिक तौर से सैंटनर को वनडे और T20I की कप्तानी सौंप दी है।

बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर मिचेल सैंटनर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया। बता दें कि सैंटनर 24 टी20 और 4 वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं।

मिचेल सैंटनर बने न्यूजीलैंड के कप्तान

कप्तानी का जिम्मा मिलने के बाद सैंटनर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के उस महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है। सैंटनर, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में पिछले महीने की T20I और एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया था, उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एकदिवसीय और T20I क्रिकेट दोनों में 100 से अधिक बार न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें व्यापक रूप से शीर्ष सफेद गेंद में से एक माना जाता है। 


 

Updated 09:09 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.