Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:52 IST, December 31st 2024

स्‍नोफॉल के बीच लाल स्‍वेटर में क्यूट स्‍माइल...रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग फिनलैंड में एंजॉय करती दिखीं तृप्ति डिमरी? VIDEO

Triptii Dimri: इन दिनों तृप्ति डिमरी वेकेशन का आनंद लेती नजर आ रही हैं। वे इन दिनों फिनलैंड में हॉलिडे मना रही हैं। देखें सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज...

Reported by: Garima Garg
Triptii Dimri | Image: Varinder Chawla

Triptii Dimri Snowfall: इन दिनों तृप्ति डिमरी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। वहीं वो एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं। ऐसे में बता दें कि तृप्ति इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज और वीडियोज साझा की, जो कि फिनलैंड की हैं जहां बर्फबारी भी हो रही है। 

फैंस का क्या है अंदाजा?

ऐसे में उनके फैंस ने ये भी अंदाजा लगाया है कि वो फिनलैंड में अकेली नहीं बल्कि किसी के साथ हैं। कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि तृप्ति किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ हैं और विदेश में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तृप्ति डिमरी ने रेड कलर का आउटफिट पहना है और ब्लैक कलर की कैप पहनी हुई है और वो कैप पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है।

अब आप सोच रहे होंगे कि लोग क्यों सोच रहे हैं कि तृप्ति के साथ उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड है तो बता दें कि सैम मर्चेंट ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज साझा की हैं, जिसमें वे बर्फबारी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये थी कि दोनों की वीडियोज में सेम बैकग्राउंड देखा गया। 

Uploaded image

इसी के बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने मॉडलिंग के साथ-साथ 2002 में Gladrags Manhunt Contest भी जीता था। लेकिन अब वो होटेलियर बनकर गोवा के कई बीच क्लब और होटल के मालिक भी हैं। वहीं हाल ही में तृप्ति भूल भुलैया 3 में नजर आईं। अब वो धड़क 2 भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें - बचपन की एक गलती के कारण भीष्म पितामह को मिली बाणों की शैया, जानें कथा

Updated 10:06 IST, December 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.