Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:06 IST, December 20th 2024

विक्रांत टार्यड हैं या रिटायर्ड? जवाब में मैसी ने बताया X पर पोस्ट के बाद क्या हुआ था पूरा वाक्या

Vikrant Massey: 12वीं फेल फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में एक्टिंग से ब्रेक लेने पर खुलासा किया।

Reported by: Sakshi Bansal
विक्रांत मैसी | Image: Republic

Vikrant Massey: 12वीं फेल फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में एक्टिंग से ब्रेक लेने पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह रिटायर नहीं हुए हैं, बल्कि टार्यड यानि थक चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि इस मुद्दे पर उनकी अपनी पत्नी शीतल ठाकुर से क्या बात हुई थी।

विक्रांत मैसी के लिए पिछला एक साल काफी शानदार रहा। उनकी ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिर उनकी फिल्म ‘सेक्टर 36’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में उनका अचानक ब्रेक लेना फैंस को हजम नहीं हुआ।

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक?

मैसी ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने वाला पोस्ट किया, तब उनकी पत्नी नाराज हो गई थीं। उन्होंने एक्टर से कहा कि कैसे उन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए हिंदी का प्रचार किया है लेकिन पोस्ट उन्होंने इंग्लिश में किया जो आधे लोगों को समझ भी नहीं आया होगा। 

एक्टर ने आगे कहा कि “रिटायर्ड तो दूर की बात है लेकिन टायर्ड जरूर कह सकते हैं। आप लोगों के प्यार से पिछले कुछ साल अच्छे रहे। पिछले 10-11 सालों से मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा हूं। जैसे गाड़ियों की सर्विसिंग होती है, वैसे ही मेरी भी सर्विसिंग कराने की कोशिश है। अब मुझे यहां से बेहतर होना है”। 

"अब यहां से बेहतर करना है"

विक्रांत मैसी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी तो वो काफी नर्वस हो गए थे। तब उनकी पत्नी ने एक्टर से कहा कि “आपका सपना था फिल्मफेयर जीतना, वो आपने जीत लिया। पीएम मोदी ने भी आपकी फिल्म देख ली, अब इससे ज्यादा कोई एक्टर इस देश में क्या कर सकता है। अब यहां से जो करना बेहतर करना और जिम्मेदारी से करना”।

एक्टर ने कहा कि कैसे ये वेलिडेशन है। उन्होंने कहा कि जो उनके सपने पूरे हो रहे हैं, 2 मिनट बैठकर उन्हें समेटना और फील करना काफी जरूरी है। यादों को जीना, परिवार के साथ समय बिताना और इससे बेहतर करना जरूरी है। यही कारण है कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।

ये भी पढे़ंः रॉक बैंड बुलवाया, मेहमानों को हंसने को कहा, पिता की मौत पर अनुपम खेर ने ऐसा क्यों किया? खोला राज

अपडेटेड 20:06 IST, December 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: