Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:17 IST, January 22nd 2025

BREAKING: शामली एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां

BREAKING: उत्तर प्रदेश के शामली में 20 जनवरी को हुए एनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है।

Reported by: Deepak Gupta
शामली एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत | Image: X

BREAKING:  उत्तर प्रदेश के शामली में 20 जनवरी को हुए एनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है। एनकाउंटर के दौरान सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा भी काट कर बाहर निकालना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार का इलाज ICCU में चल रहा था। एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई है, जिसे छोड़ दिया गया है। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में सुनील कुमार इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनके पेट से एक गोली निकाल ली गई थी लेकिन उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। आज इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान दम तोड़ दिया। सुनील कुमार की मौक की जानकारी के बाद एसपी शामली ने एक टीम को गुरुग्राम भेजा है।

20 जनवरी को हुई शामली मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार (20 जनवरी) रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। दोंनों तरफ से ताबड़तोड़ 30 मिनट तक गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने 4 बदमाशों को मार गिराया। दोनों ओर से करीब 40 राउंड गोलीबारी हुई।

एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उदपुर ईंट भट्टे के पास तैनाती कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख इनामी अरशद और उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, वो ऐसा कुछ कर पाते उससे पहले की एसटीएफ ने उनके मंसूबे फेल कर दिए। एनकाउंटर में 4 बदमाशों को मार गिराया और मौके से तमांचा, बंदूक, कारबाइन और एक कार बरामद हुई। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका, ताहिर हुसैन को नहीं मिली अंतरिम जमानत

अपडेटेड 16:17 IST, January 22nd 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: