Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:45 IST, December 15th 2024

वरुण धवन दिल्ली में अमित शाह से मिले, बोले-इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार में व्यस्त हैं। एक्टर ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

अमित शाह से मिले वरुण धवन | Image: X

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार में व्यस्त हैं। एक्टर ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

वरुण धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वरुण ने अमित शाह के लिए लिखा, "इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं।"

वरुण ने अमित शाह से मिलकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।"

दिल्ली में एक कार्यक्रम में वरुण धवन की अमित शाह से मुलाकात हुई, जहां उन्होंने एक दिलचस्प सवाल पूछा; "राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या है?"

अमित शाह ने कहा कि राम और रावण के बीच मुख्य अंतर उनके कर्तव्यों या 'धर्म' को पूरा करने के उनके अलग-अलग तरीकों में निहित है। उन्होंने बताया कि राम जैसे लोगों के लिए, उनके व्यक्तिगत हित उनके कर्तव्य की भावना से निर्देशित होते हैं, जबकि रावण जैसे अन्य लोग अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं।

'बेबी जॉन' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कालिस ने निर्देशित किया है। यह एटली की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ हैं।

फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। यह डीसीपी सत्य वर्मा आईपीएस उर्फ ​​बेबी जॉन की कहानी है, जो अपनी मौत का नाटक करता है और एक निजी त्रासदी के बाद केरल में शांतिपूर्ण माहौल में अपनी बेटी खुशी की परवरिश करने के लिए अंडरग्राउंड हो जाता है। हालांकि, उसका अतीत तब सामने आता है जब उसका दुश्मन बब्बर शेर (एक राजनेता) यह पता लगाता है कि वह जिंदा है।

नई दिल्ली में अपने प्रमोशन के दौरान वरुण ने रैपर यो यो हनी सिंह से मुलाकात की।

ये भी पढे़ंः अल्लू अर्जुन से मिलने जब उनके घर पहुंचे राणा, फोन पर लगे रहे पुष्पा स्टार, फिर जो हुआ... VIDEO VIRAL

Updated 14:45 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.