Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:02 IST, December 16th 2024

तो बात पक्की! करोड़पति ‘बॉयफ्रेंड’ की फैमिली वेडिंग में पहुंचीं मशहूर एक्ट्रेस, जल्द बनेंगी दुल्हन?

Kriti Sanon and Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के रिश्तेदार की शादी में स्पॉट किया गया।

Reported by: Sakshi Bansal
कृति सेनन | Image: instagram

Kriti Sanon and Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम पिछले कुछ महीनों से कबीर बहिया संग जोड़ा जा रहा है। ग्रीस से रूमर्ड कपल की तस्वीरें वायरल हो गई थीं जिसने इन अफवाहों को और हवा दे दी। वह कबीर और अपने बाकी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए वेकेशन पर गई थीं। अब कृति की एक नई फोटो सामने आई है जो लगभग उनके रिलेशनशिप पर मुहर लगाती दिख रही है।

जो फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे कृति सेनन ब्लू रंग का एथनिक सूट पहनकर एक शादी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सनग्लासेस भी लगाए होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ये कबीर बहिया के रिश्तेदार की शादी की फोटो है जिसमें आदिपुरुष स्टार भी शिरकत करती देखी गईं। 

कबीर बहिया के रिश्तेदार की शादी में कृति सेनन 

ये वायरल फोटो देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने पूछा कि क्या जल्द कृति सेनन और कबीर बहिया भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, तो कुछ फैंस का ऐसा मानना है कि शायद कृति और कबीर के रिलेशनशिप को उनके परिवारवालों की मंजूरी मिल गई है।

कबीर बहिया कौन हैं?

कबीर बहिया यूके में रहने वाले एक कारोबारी हैं। 25 वर्षीय कबीर ने अपनी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड में पूरी की। वह यूके स्थित ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल के संस्थापक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। 2019 की संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, बहिया परिवार की कुल संपत्ति 4,500 करोड़ रुपये है। कबीर का भारतीय क्रिकेटरों के साथ भी काफी याराना है। उन्हें अक्सर एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और हार्दिक पांड्या के साथ पार्टी करते देखा जाता है। 

कृति और कबीर के प्यार के चर्चे तब मीडिया के गलियारों में छाए जब ग्रीस के एक रेस्टोरेंट से दोनों की फोटो वायरल हो गई। बाद में दोनों ने मिलकर साथ में दिवाली भी सेलिब्रेट की। दोनों को अक्सर साथ में हैंगआउट करते और फैमिली फंक्शन अटेंड करते देखा जाता है।

ये भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन ने आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, बताया भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने क्यों नहीं गए अस्पताल

Updated 11:02 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.