Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:34 IST, December 11th 2024

ब्रिटेन की 2024 दक्षिण एशियाई सेलिब्रिटी लिस्ट में दिलजीत दोसांझ टॉपर, बिग बी टॉप 20 से भी बाहर

प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बुधवार को लंदन में प्रदर्शित ‘2024 की विश्व की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों’ की ब्रिटिश सूची में शीर्ष पर रहे।

Diljit Dosanjh | Image: Diljit Dosanjh/Instagram

Diljit Dosanjh: प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बुधवार को लंदन में प्रदर्शित ‘2024 की विश्व की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों’ की ब्रिटिश सूची में शीर्ष पर रहे।

पिछले साल इस सूची में अभिनेता शाहरुख खान शीर्ष पर रहे थे। पंजाबी गायक एवं अभिनेता दोसांझ ने ब्रिटेन के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित सूची के 2024 संस्करण में सिनेमा, टेलीविजन, संगीत, कला और साहित्य की दुनिया की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

दोसांझ ने गाए कई सफल गीत

दोसांझ ने फिल्मों के लिए कई सफल गीत गाए हैं और प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोहों के जरिए उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। ‘ईस्टर्न आई’ के संपादक (मनोरंजन) असजाद नजीर ने कहा, ‘‘गायन के क्षेत्र के इस सुपरस्टार का अति सफल ‘दिल-लुमिनाती’ कार्यक्रम इतिहास में किसी भी दक्षिण एशियाई सेलिब्रिटी द्वारा किया गया दुनिया का सबसे सफल ‘टूर’ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन ने भारतीय संगीत के लिए नयी जमीन तैयार की। संगीत का जादू बिखेरने के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस सितारे ने फिल्मों में भी अपनी अभिनय क्षमता दिखाई और अपनी पंजाबी संस्कृति का गर्व से प्रचार किया। हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है और यह उनके लिए एक स्वप्निल वर्ष साबित हुआ।’’

लिस्ट में कौन किस नबंर पर?

भारतीय मूल की पॉप सुपरस्टार चार्ली एक्ससीएक्स दूसरे स्थान पर रहीं। सूची में तीसरे स्थान पर अभिनेता अल्लू अर्जुन रहे जिन्होंने वर्ष की सबसे सफल भारतीय फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के जरिए बॉक्स-ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने देश में सिनेमा के परिदृश्य को बदल दिया। अभिनेता एवं फिल्मकार देव पटेल चौथे स्थान पर रहे जिन्होंने हिट फिल्म ‘मंकी मैन’ में उल्लेखनीय लेखन, निर्देशन, निर्माण और अभिनय करके हॉलीवुड के एक शक्तिशाली कलाकार के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास पांचवें, तमिल फिल्मों के अभिनेता विजय छठे और गायक अभिजीत सिंह सातवें स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री गेराल्डिन विश्वनाथन, पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर और ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एश्ले इस वर्ष की शीर्ष 10 हस्तियों में शामिल हैं।

लिस्ट में बिग बी कहां?

सूची में शामिल सबसे अधिक उम्र के कलाकार 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन (26वां स्थान) हैं और सबसे युवा कलाकार 17 वर्षीय अभिनेत्री नितांशी गोयल (42वां स्थान) हैं, जिन्हें भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि ‘लापता लेडीज’ में उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने गाड़ दिया तंबू, क्या करेगा INDI? अपने दावे पर अडिग; कहा- मैं सभी नेताओं की आभारी...

Updated 22:34 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.