पब्लिश्ड 07:51 IST, December 30th 2024
Baby John Day 5: मुनाफा तो दूर, बजट निकालना भी मुश्किल; Pushpa 2 के चौथे वीकेंड से भी कम की कमाई
Baby John Day 5 Box Office Collection: वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़े पर्दे पर पहला वीकेंड खत्म कर चुकी है। ये ‘पुष्पा 2’ से काफी पीछे चल रही है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Baby John Day 5 Box Office Collection: वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़े पर्दे पर पहला वीकेंड खत्म कर चुकी है। इन पांच दिनों में कालीस द्वारा निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में जरा भी ग्रोथ नहीं दिखी। यहां सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ‘बेबी जॉन’ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चौथे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी कम है।
फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर महीनों पहले से ही दर्शकों में अच्छा खासा हाइप क्रिएट कर दिया गया था। मेकर्स ने भी इसके प्रमोशन में जरा भी कसर नहीं छोड़ी। फिल्म को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज किया गया था लेकिन इन सब चीजों का फायदा वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर नहीं उठा पाई।
फिल्म ‘बेबी जॉन’ के ओपनिंग वीकेंड नंबर देख लगेगा झटका!
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने पांचवें दिन यानि पहले रविवार को करीब 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार को भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जरा भी बेहतरी नहीं आई थी। ‘बेबी जॉन’ ने चौथे दिन यानि पहले शनिवार को लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब पांच दिनों के बाद कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.65 करोड़ रुपये हो गया है।
‘बेबी जॉन’ तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है जिसमें वरुण धवन के साथ साथ कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म को 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के फेस्टिव सीजन में रिलीज किया गया था लेकिन कलेक्शन देखकर लग रहा है कि वरुण धवन स्टारर इसका फायदा नहीं उठा पाई। फिल्म को कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है लेकिन ओपनिंग वीकेंड का हाल देख लग रहा है कि मुनाफा कमाना तो दूर की बात, ये अपना बजट भी शायद पार ना कर पाए।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आगे झुकी ‘बेबी जॉन’
अब बात करें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की तो ये चौथे वीकेंड में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। इसने अपने 25वें दिन यानि चौथे रविवार को करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, 24वें दिन यानि चौथे शनिवार को इसने 12.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ 25 दिनों के बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1157.35 करोड़ रुपये हो गया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ने हिंदी में अबतक 753.9 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
ये भी पढे़ः Baby John का तीसरे दिन निकला बॉक्स ऑफिस पर दम! Pushpa 2 के 23वें दिन के कलेक्शन से भी आधी की कमाई
अपडेटेड 07:51 IST, December 30th 2024