पब्लिश्ड 15:24 IST, January 22nd 2025
महाराष्ट्र : ठाणे में सात मंजिला इमारत से गिर कर मजदूर की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात मंजिला इमारत से सौर ऊर्जा पैनल साफ करते वक्त गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
सात मंजिला इमारत से गिर कर मजदूर की मौत | Image:
X/सांकेतिक
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात मंजिला इमारत से सौर ऊर्जा पैनल साफ करते वक्त गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम को शाहपुर क्षेत्र के वायलेनगर में स्थित इमारत में हुई।
खड़कपाड़ा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान यशवंत गवारी (40) के रूप में हुई। वह इमारत के ऊपर लगे सौर ऊर्जा पैनल को साफ करते वक्त फिसला और जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने कहा कि मजदूर के सहकर्मी उसे पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि खड़कपाड़ा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपडेटेड 15:24 IST, January 22nd 2025