Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:53 IST, May 21st 2024

'कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं'...पूर्वी चंपारण की रैली में बोले PM

बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए। 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: PTI/File

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की धरती से कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी राजद पर तगड़ा प्रहार किया है। पूर्वी चंपारण में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाए कि इन लोगों (विपक्ष) के पास इस चुनाव में मोदी को गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है। कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं।

पूर्वी चंपारण की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और 7वें चरण में देश में क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में INDI गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए 5वें चरण में INDI गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।

देश के दिल में मोदी है- PM

INDI गठबंधन पर आगे भी प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी (विपक्षी गठबंधन) मनमानी से, आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता। INDI वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो, लेकिन देश के दिल में मोदी है। हर दिल में मोदी है।' उन्होंने कहा कि मैंने सुना है यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा। मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े। देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो।

कांग्रेस ने देश के 60 साल बर्बाद किए- PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए। 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मोदी आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची। ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया, ये मोदी ही है जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है, लेकिन NDA सरकार के प्रयासों से अब पलायन रुक रहा है। बिहार के युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘केजरीवाल पर हमले की साजिश’, संजय सिंह का बड़ा खुलासा, किसकी तरफ इशारा?
 

Updated 11:53 IST, May 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.