Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 00:03 IST, November 26th 2024

उपचुनावों में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का अहंकार तोड़ा: मुख्यमंत्री मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का ‘‘अहंकार’’ तोड़ दिया है।

Punjab CM Mann | Image: ANI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का ‘‘अहंकार’’ तोड़ दिया है।

मान यहां पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के 1,311 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मान ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो दिन पहले लोगों ने कई नेताओं का अहंकार तोड़ दिया।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने बरनाला सीट पर जीत हासिल की। ​​उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।

पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नियां भी उपचुनाव में हार गईं।

प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक नेताओं पर हमला करते हुए मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने उन राजनीतिक दलों को सत्ता से बेदखल कर दिया है जो हर पांच साल बाद उन्हें ‘‘लूटने’’ के लिए सत्ता की कुर्सी का खेल खेलते थे।

मान ने कहा कि उनकी सरकार को लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है और वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

 

अपडेटेड 00:03 IST, November 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: