पब्लिश्ड Jan 7, 2025 at 5:31 PM IST
HMPV Virus के 8 केस, अलर्ट पर देश! देखिए पूरी खबर
दुनिया अभी Corona से पूरी तरह उभरी ही थी कि एक नए वायरल ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। वायरल का नाम है Human Metapneumovirus जिसे शॉट में HMPV भी कहते हैं। चीन में कोराना की तरह तेजी से फैलने वाला HMPV वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। पहला मामला बेंगलुरु में आया है। यहां एक 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है, जिसके बाद से लोगों के जहन में भय का माहौल है। शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में यह पहला मामला सामने आया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।