पब्लिश्ड 15:40 IST, October 15th 2024
महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस का EVM राग , कहा- बैलेट पेपर से हो वोटिंग
चुनाव आयोग के महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों से पहले ही कांग्रेस ने बैलेट पेपर का रोना शुरू कर दिया है।
- चुनाव
- 2 min read
चुनाव आयोग के महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों से पहले ही कांग्रेस ने बैलेट पेपर का रोना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चुनाव आयोग पर फ्री और फेयर इलेक्शन ना कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी को न सिर्फ जानकारी मिलेगी होगी बल्कि उनके हिसाब से ही चुनाव आयोग ने तारीख तय की होगी। इलेक्शन कमीशन को चाहिए कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाए। EVM से देश में बड़ा खेल हुआ है। चुनाव आयोग हमेशा सवालिया निशाने पर रहा है। चुनाव आयोग फ्री और फेयर चुनाव नहीं करता। विपक्ष को बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए दबाव बनाना चाहिए।
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे दोनों राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है। आयोग की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जायेगी, जिसमें चुनावों की तारीख और मतगणना की तिथि का भी ऐलान किया जायेगा।
आपको बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में 2 या 3 चरण में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं।
अपडेटेड 15:40 IST, October 15th 2024