Download the all-new Republic app:

Published 12:30 IST, November 24th 2024

Maharashtra: कहीं 162 तो कहीं 208 वोट से हार-जीत तय... जानिए वो सीटें जहां कांटे की रही लड़ाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर मामूली अंतर से जीते उम्मीदवारों की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है। सिर्फ 162 वोटों से ओवैसी का उम्मीदवार जीता।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
वो सीटें जहां कांटे की रही लड़ाई | Image: EC/ Republic
Advertisement

Candidates won by small margin : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP और उसके गठबंधन महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। BJP ने 133 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कुछ सीटों पर जीत का अंतर बेहद कम रहा है, जिससे सियासी हलचल मच गई है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने महज 162 वोटों से जीत दर्ज की। इसी तरह, नवी मुंबई के बेलापुर सीट पर BJP की मंदा म्हात्रे ने सिर्फ 377 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली सीट पर 208 वोटों से BJP को हराया।

सिर्फ 162 वोटों से जीता ओवैसी का उम्मीदवार 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर मामूली अंतर से जीते उम्मीदवारों की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने महज 162 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इस छोटे से अंतर ने सियासी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है।
 

Advertisement

मंदा म्हात्रे सिर्फ 377 वोटों से जीतीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में नवी मुंबई के बेलापुर सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार मंदा म्हात्रे ने अपने कॉम्पिटिटर उम्मीदवार को सिर्फ 377 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास मानी जा रही है, हालांकि जीत का अंतर छोटा था, जिससे चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 208 वोटों से जीते 

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर को 208 वोटों से ही हराया। कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो कुछ ही वोटों के अंतर से जीत पाए। नाना पटोले को कुल 96,795 वोट मिले। कांटे की टक्कर में मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिला। 

Advertisement

 

जीत फैसला महज 841 वोटों से.. 

बुलढाणा विधानसभा सीट: इस सीट पर शिवसेना के गायकवाड संजय रामभाऊ ने जीत हासिल की है। मगर हार जीत का फैसला महज 841 वोटों से हुआ। संजय रामभाऊ को कुल 91660 वोट मिले। दूसरे स्थान पर शिवसेना (यूबीटी) की महिला प्रत्याशी जयश्री सुनील शेलके रहीं। उन्हें कुल 90819 मत मिले हैं। 

Advertisement

नवापुर सीट पर भी 1121 वोटों से जीत तय 

नवापुर से कांग्रेस प्रत्याशी शिरीष कुमार नाईक ने 1121, अकोला पूर्व से साजिद खान ने 1283 और कर्जत जामखेड से एनसीपी के रोहित पवार ने 1243 मतों से जीते हैं। हजार के आसपास रहे वोटों के अंतराल से उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। ये मामूली अंतर से जीती हुई सीट अब राजनीतिक गणनाओं का अहम हिस्सा बन चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Mumbai: जीत के जश्न के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल आग में झुलस

Advertisement

11:05 IST, November 24th 2024