Published 15:02 IST, October 28th 2024
Maharashtra: कोपरी-पचपखाड़ी सीट से CM एकनाथ शिंदे ने भरा पर्चा, सामने विपक्ष ने उतारा है ये चेहरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
- चुनाव
- 1 min read
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने शिंदे को चुनौती देते हुए ठाणे के दिग्गज नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को इस सीट से मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है।
इससे पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल की थी।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 16:13 IST, October 28th 2024