Published 18:47 IST, December 22nd 2024
Punjab News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 लोग हुए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सीमापार गिरोह का भंडाफोड़ करके हुए दो व्यक्तियों की गिरफ्तार किया है और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
- भारत
- 1 min read
पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सीमापार गिरोह का भंडाफोड़ करके हुए दो व्यक्तियों की गिरफ्तार किया है और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे।
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा…
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एक बड़ी सफलता में अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और पाक स्थित तस्करों से जुड़े दो व्यक्तियों (सुखदेव सिंह और अवतार सिंह) को गिरफ्तार किया तथा 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।'
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे। अमृतसर के गेट हकीमा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 18:47 IST, December 22nd 2024