Shubhamvada Pandey

Boxing Day Test में इन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ा है शतक, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। इस टेस्ट मैच से पहले जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में सेंचुरी लगाई है। 

Source: BCCI

टीम इंडिया की ओर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहला बल्लेबाज जिसने शतक जड़ा उनका नाम है दिलीप वेंगसरकर। साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी। 

Source: X

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 129 रनों की अहम पारी खेली थी। 

Source: x

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ी थी। 
 

Source: x

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लगातारा दो बार बॉक्सिंग टेस्ट में ये कारनामा किया है। 1998 में न्यूजीलैं के खिलाफ और 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा। 

Source: bcci

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 195 रन बनाए थे। 

Source: x

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 169 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। 

Source: x

टीम इंडिया से दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 147 रन बनाए थे। दूसरी बार उन्होंने 2020 में 112 रनों की शतकीय पारी खेली। 
 

Source: X

भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी। 

Source: AP

केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ही डेब्यू किया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल लगातार दो शतक लगा चुके हैं। 2021 और 2023 में खेले बॉक्सिंग टेस्ट में राहुल ने लगातार शतक लगाए थे।
 

Source: AP Photo

2021 और 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल ने क्रमश: 123 और 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। 
 

Source: AP Photo

Next Story