Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 09:20 IST, May 18th 2024

कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब, दिल्ली-हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं- PM मोदी

Lok Sabha Election 2024 News Updates: लोकसभा चुनावों के बीच स्वाति मालीवाल के मामले में आम आदमी बुरी तरह फंस चुकी है। दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार किया है तो उंगली दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी उठने लगी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
पीएम नरेंद्र मोदी | Image: @bjp4india/x
  • Listen to this article
23:39 IST, May 18th 2024

जनकपुरी में CM केजरीवाल की रैली

जनकपुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “वे कह रहे हैं कि केजरीवाल को 2 जून को फिर से जेल जाना होगा... यदि आप 'कमल' बटन दबाएंगे तो मुझे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और अगर आप ‘झाड़ूं’ का बटन दबाएंगे तो मैं फ्री हो जाऊंगा।”


 

22:59 IST, May 18th 2024

10 साल में भ्रष्टाचार को ताला लग गया- जेपी नड्डा

हिमाचल प्रदेश के सोनल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "ये मजबूत सरकार है मजबूर सरकार नहीं है। जहां आए दिन भ्रष्टाचार होते थे 2 जी, 4 जी, कोयला घोटाला, हेलीकोप्टर घोटाला इत्यादि कौन-सा घोटाला इन्होंने छोड़ा। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार को ताला लग गया।"

19:57 IST, May 18th 2024

भूपेश बघेल का CM योगी से सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, " मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि आप गौ भक्त हैं लेकिन आपके पार्टी (BJP) ने गौ मास के निर्यातक से ढाई सौ करोड़ रुपए लिए हैं। क्या आपको उस पार्टी में रहना चाहिए और क्या आपको उस पद में बने रहना चाहिए? "

19:56 IST, May 18th 2024

ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं- सचिव पायलट

भुवनेश्वर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "ओडिशा में लंबे समय से एक ही पार्टी की सरकार है। लोग यहां पर बदलाव चाहते हैं। कार्यकर्ताओं और लोगों का कहना है कि यहां अफसरशाही बहुत हावी हो गई है। यहां चिट-फंड घोटाले हैं, खनन घोटाले हैं, यहां बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। देशभर में ईडी और सीबीआई बहुत सक्रिय हैं लेकिन ओडिशा में ईडी-सीबीआई बहुत सक्रिय नहीं हैं...बीजेपी और बीजेडी के बीच एक समझौता है इसलिए केंद्रीय एजेंसियां ​​यहां ज्यादा कुछ नहीं करतीं। लोग बीजेपी और बीजेडी के बीच राजनीतिक समझ को समझ सकते हैं...मुझे लगता है कि यहां हमारे अधिकांश उम्मीदवार जीतेंगे।''

19:55 IST, May 18th 2024

दिल्ली में पीएम मोदी की जनसभा

दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का ये चुनाव भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाने के लिए है, 2024 का ये चुनाव भारत की अर्थव्यवस्था उन ताकतों से बचाने के लिए है जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहते हैं....2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए हैं.."

17:53 IST, May 18th 2024

अमेठी में अमति शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया।

17:51 IST, May 18th 2024

समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है- केशव प्रसाद मौर्य

लोकसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें और देश में 400 पार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनने जा रही है...समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है। जब जनता का साथ नहीं मिला तब झूठ का सहारा ले रही है। झूठ की नाव ज्यादा देर नहीं टिकती...राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है...दिल्ली की 7 की 7 सीटें जीतीं थी, जीतेंगे।"

17:50 IST, May 18th 2024

जम्मू-कश्मीर में केवल तिरंगा लहराएगा- पीएम मोदी+

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "इनके एक नेता कह रहे हैं कि जो हमने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई उसे फिर से लगाएंगे। यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट, फिर से कश्मीर में खून खराबा...मैं कांग्रेस वालों को कहना चाहता हूं कि अब जम्मू-कश्मीर में लहराएगा तो केवल हमारा तिरंगा लहराएगा।"

16:32 IST, May 18th 2024

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में रोड शो किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के दौरे पर पहुंची हुई हैं। प्रियंका गांधी ने अमेठी में रोड शो किया है। कांग्रेस ने यहां से केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

16:31 IST, May 18th 2024

PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने सवाल उठाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बिहार दौरे पर लालू प्रसाद यादव ने सवाल उठाए हैं। बिहार के सारण में राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वो खत्म हो गए हैं। INDI गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है।

16:25 IST, May 18th 2024

अश्विनी वैष्णव शनिवार को ओडिशा के राजगांगपुर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को ओडिशा के राजगांगपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार ओडिशा के लोगों ने मन बना लिया है कि दोनों वोट (लोकसभा और विधानसभा) बीजेपी को देंगे।

16:23 IST, May 18th 2024

लालू यादव अभी भी राम मंदिर के पीछे हैं- हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित किया। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'नाना पटोले ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम राम मंदिर का दोबारा शुद्धिकरण करेंगे। हमें पहले बताइए कि सोनिया गांधी हिंदू हैं या ईसाई? ये कांग्रेस पार्टी अभी भी राम मंदिर के पीछे है। लालू यादव अभी भी राम मंदिर के पीछे हैं। उनका अभी भी मन है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो दोबारा रामलला को टेंट में ले आएंगे।'

16:21 IST, May 18th 2024

बीजेपी 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार किया। अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी हार नहीं रही है, बीजेपी चुनाव हार चुकी है। उनकी भाषा और उनके भाषण से पूरे देश की जनता जान चुकी है कि उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है। जितनी ऊंचाई पर जाना था वो जा चुके हैं, अब उन्होंने लुढ़कना शुरू कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि '400 पार' यानी 543 सीटों में से 400 के बाद जो सीटें होंगी वो ये लोग जीतेंगे। इस बार वो (बीजेपी) 140 सीटों के लिए भी तरस जाएंगे।


 

13:26 IST, May 18th 2024

वाराणसी में अनियोजित तरीके से विकास हुआ- अजय राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि सभी कारखाने गुजरात गए, वाराणसी में एक भी कारखाना नहीं लगा। वाराणसी में कुछ भी नहीं हुआ है। हमारे बच्चे पढ़-लिखकर 'टोटो' चलाएंगे, रोजगार नहीं करेंगे। वाराणसी में अनियोजित तरीके से विकास हुआ।

13:23 IST, May 18th 2024

राम मंदिर को कोई खतरा नहीं- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने अमेठी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है। ये मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है। अगर सरकार भाजपा की नहीं होती कांग्रेस की सरकार होती तब भी मंदिर बनता। ये (भाजपा) भ्रम फैला रहे हैं। अब उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है।


 

13:20 IST, May 18th 2024

CM योगी ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दुनिया में भारत के प्रति सम्मान का भाव समाप्त हो रहा था। सीमाएं असुरक्षित थीं। मैं तब भी सांसद था और संसद में जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो कांग्रेस की सरकार कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं हम क्या करें? गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था। हर हिंदू पर्व और त्योहार से पहले दंगे हो जाते थे। आज दुनिया में सम्मान बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी गई है। जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में बात करते हैं न उन्हें पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए। भारत पिछले 4 वर्षों से 140 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं। लोग 1 किलो गेहूं और आटे के लिए लड़ रहे हैं। 

12:14 IST, May 18th 2024

कांग्रेस ने संविधान खत्म किया, बीजेपी संविधान बचाएगी- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का कहना है कि इंडी गठबंधन के सभी नेता परिवारवादी हैं। कांग्रेस ने संविधान खत्म किया जबकि बीजेपी संविधान बचाएगी।

11:29 IST, May 18th 2024

तेजस्वी यादव ने किया सारण में जीत का दावा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण की जनता ने मन बना लिया है। इस बार परिवर्तन जरूर आकर रहेगा। सारण की जनता ने 10 साल उन लोगों (भाजपा) को मौका दिया, लेकिन उन लोगों ने ठगने का काम किया।

10:55 IST, May 18th 2024

गठबंधन महाराष्ट्र की 48 में से 46 सीटें जीतेगा- खड़गे

मुंबई पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लियाकार्जुन खड़गे का कहना है कि उनका गठबंधन महाराष्ट्र की 48 में से 46 सीटें जीतेगा। खड़गे ने कहा कि ये बात लोग खुद कह रहे हैं। हमारा गठबंधन अधिकतम सीटें जीतेगा और बीजेपी को हराएगा।

10:54 IST, May 18th 2024

स्वाति मालीवाल से मारपीट पर कांग्रेस बोली- ये घोर अन्याय, जांच होनी चाहिए

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा कि ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे। चाहें वो महिला सांसद हो या न हो महिला तो महिला है। महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

09:12 IST, May 18th 2024

आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है- जेपी नड्डा

स्वाति मालीवाल से जुड़े आरोपों को लेकर जेपी नड्डा ने जवाब दिया है। नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो गए हैं। हर तरह से बेनकाब हो गए हैं। अगर ये साजिश बीजेपी ने रची थी तो आप माइक क्यों घुमा रहे थे? लखनऊ में पीसी के दौरान यहां से वहां आप चुप क्यों हैं? आपको क्या रोक रहा है? आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उनकी पिटाई करते हैं। हमने स्वाति मालीवाल से कभी बात नहीं की और ना ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की।

09:10 IST, May 18th 2024

दिल्ली में राहुल की रैली से केजरीवाल को बुलावा नहीं

दिल्ली में गठबंधन के बावजूद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तालमेल नहीं दिख रहा है। दिल्ली के अशोक विहार रामलीला मैदान में होने वाली राहुल गांधी की रैली में अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया है। दोनों दल INDI गठबंधन के तहत साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। 

09:09 IST, May 18th 2024

आज थमेगा 5वें चरण का चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 20 मई को 5वें चरण के लिए मतदान होगा। इस चरण में 8 राज्यों की कुल 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

Updated 23:41 IST, May 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.