Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:02 IST, December 22nd 2024

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! क्या मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह होंगे कैप्टन? बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुरी खबर

मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी को चोट लगी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा।

Reported by: Ritesh Kumar
gautam gambhir and Jasprit Bumrah | Image: Instagram

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का हर क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया मेलबर्न में जमकर अभ्यास कर रही है लेकिन अब यही प्रैक्टिस सिरदर्द साबित हो रहा है।

दरअसल, शनिवार को इस शृंखला में शानदार बैटिंग कर रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। अब रविवार को ये खबर सामने आ गई कि कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में बैटिंग करते वक्त चोटिल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार चोट लगने के बावजूद हिटमैन ने प्रैक्टिस जारी रखी लेकिन इस दौरान उन्हें मेडिकल स्टाफ ट्रीटमेंट देते दिखे।

रोहित-राहुल की चोट ने बढ़ाई टेंशन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा निजी कारणों से उपलब्ध नहीं थे। उस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। अगर रोहित मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में फिट नहीं रहते हैं तो बुमराह एक बार फिर भारत की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलें।

दूसरी तरफ केएल राहुल की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ी सिरदर्दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारत ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और इन तीनों मैचों में राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान केएल को दाएं हाथ में चोट लगी थी।

माइकल क्लार्क की बड़ी भविष्यवाणी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि रोहित मेलबर्न में बड़ा शतक जड़ सकते हैं। बता दें कि इस शृंखला में हिटमैन ने अभी तक तीन पारियों में 10,3 और 6 का स्कोर किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'आपने कैरम बॉल डाल दिया...' अश्विन के रिटायरमेंट से फैंस ही नहीं PM Modi भी हैरान, लिखी इमोशनल चिट्ठी


 

Updated 10:02 IST, December 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.