Search icon
Download the all-new Republic app:

Patna

पटना (Patna) भारत का ऐतिहासिक नगर और बिहार राज्य की राजधानी है। इसका पुराना नाम पाटलिपुत्र, पुष्पपुरी और कुसुमपुर था। पटना दुनिया के गिने-चुने उन विशेष पुराने शहरों में से एक है जो अति प्राचीन काल से अब तक चर्चा में बना हुआ है। मेगास्थनीज(350 ईपू-290 ईपू) ने अपने भारत भ्रमण के पश्चात लिखी अपनी पुस्तक इंडिका में पटना का उल्लेख किया था। प्राचीन बौद्ध और जैन तीर्थस्थल वैशाली, राजगीर या राजगृह, नालन्दा, बोधगया और पावापुरी पटना शहर के आस पास ही अवस्थित हैं। पटना सिक्खों के लिये एक अत्यन्त ही पवित्र स्थल है। सिक्खों के 10वें तथा अंतिम गुरु गुरू गोविन्द सिंह का जन्म पटना में हीं हुआ था। इस शहर का पटना नाम पटन देवी (एक हिन्दू देवी) से प्रचलित हुआ है।

Recommended