Published 11:08 IST, December 22nd 2024
Delhi Election: दिल्ली में गेमचेंजर होगा BJP का संकल्प पत्र! केजरीवाल की घोषणाओं के तोड़ के लिए कितनी तैयारी?
दिल्ली में चुनाव फरवरी 2025 में संभावित हैं। बीजेपी की कोशिश इस बार 31 साल के सूखा को खत्म करने की है। इसके लिए खास तरीके से संकल्प पत्र तैयार हो रहा है।
- चुनाव
- 4 min read
Delhi Assembly Election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सतही तौर पर शांत दिख रही है। बीजेपी ना अपने पत्ते खोल रही है और ना ही गारंटियों का ऐलान हो रहा है, जिसके आसरे हर दल की कोशिश वोटबैंक की साधने की होती है। दोनों ही मामलों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सबसे आगे है। दिल्ली में सत्तर की सत्तर सीट पर अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार उतार चुके हैं और चुनावी वादों का आए दिन ऐलान हो रहा है। ऐसे में तो क्या बीजेपी की खामोशी को उसके पीछे के एक बड़े तूफान के तौर पर दिख लिया जाए, जिसमें केजरीवाल की घोषणा का तोड़ होगा।
दिल्ली में चुनाव फरवरी 2025 में संभावित हैं। बीजेपी की कोशिश इस बार 31 साल के सूखा को खत्म करने की है। केंद्र के चुनावों में बीजेपी कमाल करती रही है, लेकिन विधानसभा के चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती रहे हैं। समझ सकते हैं कि पिछले 7 दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी महज एक बार (1993 में) जीती। उसके बाद से तीन बार कांग्रेस की सरकार रही और तीन बार से आम आदमी पार्टी सत्ता में है। फिलहाल बीजेपी ने रणनीति को बदला है और अंदर खाने एक बड़ी तैयारी में लगी है, जिसके दायरे में सबसे अहम पार्टी का संकल्प पत्र है।
कहां तक पहुंचा दिल्ली में बीजेपी के संकल्प पत्र का काम?
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बताते हैं कि हमारी 40 वैन दिल्ली की हर विधानसभा में चल रही है। दिल्ली के लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसके आधार पर अपना घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं। बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली कहते हैं कि पार्टी इकाई पूरी दिल्ली के लोगों से सुझाव ले रही है। एक लाख लोगों के सुझाव बीजेपी को घोषणापत्र के लिए आए हैं।
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का दावा है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार आएगी। उनका ये भी कहना है कि बीजेपी की सरकार जनता के अपेक्षाओं के अनुसार चलेगी। बीजेपी नेता कैलाश गहलोत कहते हैं- 'अलग-अलग जगहों पर जनता से सुझाव लिया जा रहा है कि घोषणा पत्र में क्या होना चाहिए। इस बार बीजेपी घोषणा पत्र नहीं बना रही है, बल्कि दिल्ली की जनता घोषणा पत्र के लिए उसमें खुद अपना सुझाव दे रही है।' कैलाश गहलोत ये भी बताते हैं कि बहुत जल्द दिल्ली के सामने एक बहुत ही अच्छा घोषणा पत्र पेश किया जाएगा।
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या हो सकता है?
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कहते हैं कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे। उसके अलावा फ्री बिजली को जारी रखने का भी वादा उन्होंने किया है। हर्ष मल्होत्रा ये भी कहते हैं कि दिल्ली की जनता को जो स्कीम केजरीवाल ने कही थी, वो पूरी नहीं की, हम उसको लागू रखेंगे। उसके अलावा दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कहते हैं कि हमारे देश के हर राज्य में नरेंद्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति के लिए स्पेशल स्कालरशिप का प्रावधान करती है, दिल्ली में उसे अरविंद केजरीवाल ने रोका हुआ है। मनोज तिवारी का कहना है कि हमारे पास अच्छे मुद्दे हैं, हमें दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन शुरू करनी है।
दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल के 4 वादे
- डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप: केजरीवाल ने शनिवार को दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति का चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों के दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के बाद उनके खर्च को वहन करेगी। दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारी भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।
- संजीवनी योजना: चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज मुफ्त के लिए योजना का ऐलान किया। चुनावी वादे के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा।
- ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटी: हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस। बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता। वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये। बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। 'पूछो ऐप' फिर से चालू होगा।
- महिला सम्मान योजना: अरविंद केजरीवाल चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2100 करने की घोषणा कर चुके हैं।
Updated 12:19 IST, December 22nd 2024