Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:10 IST, April 23rd 2024

पूर्णिया सीट को लेकर तेजस्वी के बयान पर गर्माया माहौल,अब चिराग की एंट्री, बोले- कोई भी यादव नेता...

तेजस्वी यादव ने लालू परिवार पर जबरदस्त हमला बोला है। दावे से कहा है कि अपने परिवार से इतर किसी दूसरे तेजतर्रार यादव नेता को ये बढ़ते देखना नहीं चाहते।

Reported by: Kiran Rai
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव | Image: Facebook

Chirag On Tejashwi : तेजस्वी यादव को पूर्णिया की जनसभा में एनडीए के लिए की गई वोट अपील भारी पड़ रही है।  लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान ने तंज कसते हुए MY समीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया।

चिराग ने खुशी जताई कि तेजस्वी ने एनडीए के पक्ष में मतदान को कहा है। ये भी बोले कि माहौल एनडीए गठबंधन के पक्ष में है। क्यों इसकी वजह भी बताई!

इसलिए पप्पू यादव पर रार

चिराग के मुताबिक एक अहम वजह से पप्पू यादव को लालू फैमिली तवज्जो नहीं देती। उन्होंने कहा-  लालू फैमिली को छोड़कर कोई भी दूसरा यादव नेता आगे नहीं बढ़ना चाहिए इसको तेजस्वी यादव और लालू जी सुनिश्चित करना चाहते हैं...ऐसे में अपनी स्वजातीय जिसका ये समीकरण बनाए फिरते हैं...खुद MY की बात करते हैं...तो ऐसे में इनका स्वजातीय दूसरा तेजतर्रार नेता आगे न निकल जाए इसके लिए एनडीए के लिए प्रचार करने को तैयार है... लेकिन अपने जाति के कोई भी नेता को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते।

दरार दिख रही है-चिराग

इंडी अलायंस में दरार की ओर भी  चिराग ने इशारा किया। बोले- मैं पूर्णिया में गया...पूर्णिया में एनडीए के पक्ष में माहौल  है...राजद मुकाबले में नहीं हैं...अगर कुछ हासिल कर पाएंगे तो पप्पू यादव... इनके बीच की दरारें दिख रही हैं। जनता को स्पष्ट दिख रहा है कि कोई पहले चरण में प्रचार करने नहीं पहुंचा, न वामदल का, न कांग्रेस का...एक डेढ़ नेता आपस में मिलकर प्रचार करते रहे... घटक दलों के बीच दरारें खुलकर आई हैं। पूर्णिया की सीट उदाहरण है कि घटक दल एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। हालांकि चुनाव में किसी को कमतर नहीं आंकना चाहिए...लेकिन इस बार हम 5 दल साथ हैं 40 की 40 जीतेंगे।

तेजस्वी की अपील जनता मान ले- चिराग पासवान

लोजपा (रा) सुप्रीमो से जब तेजस्वी के उस बयान को एनडीए को वोट वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो हंसते हुए बोले-   बहुत बढ़िया बात है...और मैं चाहूंगा कि लोग उनकी कोई बात मानें न मानें ये जरूर मानें...क्योंकि आपका वोट बर्बाद होगा...एनडीए जब जीत रही है तो मान लिजिए  उनकी बात, वोट क्यों बर्बाद करना।

क्या बोला था तेजस्वी ने?

राजद उम्मीदवार बीमा भारती के लिए वोट अपील करते हुए तेजस्वी ने पूर्णिया के मंच से पप्पू यादव को इशारों इशारों में बीजेपी का एजेंट बताया था। उन्होंने कहा- अपना वोट इधर उधर मत डालिए...या तो एनडीए या फिर इंडिया। दो ही लोगों में लड़ाई है बिहार में...बहुत लोग बीजेपी-आरएसएस के पैसे पर लड़ रहे हैं। इनके चाल चरित्र को हम जानते हैं। (फिर पप्पू के पुराने बयान को आधार बना उनकी कसम याद दिलाई) बोले- किरिया खाए थे कुछ लोग कि तेजस्वी के जीतने पर राजनीति से संन्यास ले  लेंगे। किरिया खाने वाले लोग बेशर्मी से खड़े हैं।  

ये भी पढ़ें- बिहार में INDI गठबंधन हो गया पंचर? पूर्णिया में तेजस्वी ने पप्पू यादव को हराने का क्यों चला दांव
 

Updated 14:53 IST, April 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.