Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:53 IST, May 22nd 2024

छपरा गोलीकांड: सम्राट चौधरी बोले-रोहिणी बूथ डिस्टर्ब करने वाली कौन, 'अंगरक्षक' मामले में होगा एक्शन

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने पांचवें फेज में छपरा के एक पोलिंग बूथ पर हुए हमले को डिस्टर्बिंग बताया है। कहा है कि जिसने भी किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Reported by: Kiran Rai
सम्राट चौधरी छपरा हिंसा पर | Image: x/@samrat4bjp/@RohiniAcharya2

Chapra Violence Update:  बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने छपरा में हुई हिंसा को लेकर लालू परिवार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने सही जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि रोहिणी आचार्य,लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की सिक्योरिटी में तैनात अंगरक्षकों की संख्या पर ऐतराज जताया है। दावा किया है कि जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सारण (छपरा) के एक बूथ पर पांचवें चरण की वोटिंग (20 मई) के दौरान जमकर बवाल हुआ। राजद और बीजेपी समर्थकों में कहा सुनी हुई। इसके अगले दिन इस बवाल ने खूनी रंग ले लिया। एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरे इलाके में भारी तनाव की स्थिति है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। शांति व्यवस्था में व्यवधान न पड़े और हालात बेकाबू न हों इसे ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा भी 48 घंटे तक के लिए ठप कर दी गई।

क्या बोले सम्राट चौधरी?

डिप्टी सीएम ने दावा के साथ कहा कि जो भी इस वारदात के पीछे है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा- हम लोगों ने जांच के लिए कहा है... इसकी जांच होनी चाहिए... इतने पुलिस वाले उनके साथ क्यों घुम रहे हैं। ये जांच का विषय है। पाटलीपुत्र में भी लालू यादव या राबड़ी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं... जांच करने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एक ही बूथ पर अगर कोई(रोहिणी आचार्य) उम्मीदवार दो बार जाकर परेशान करे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है..."

रोहिणी आचार्य जहां गईं वहां...

सम्राट चौधरी के मुताबिक रोहिणी जिस बूथ पर गईं वहीं बवाल हुआ। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि लोगों को भड़काने का काम रोहिणी आचार्य ने किया है जिस कारण से यह घटना हुई है। उन्होंने आगे कहा कि रोहिणी आचार्य एक बार नहीं बल्कि दो बार  उस बूथ पर गईं और लोगों को भड़काने का काम किया। इसकी जांच की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

21 मई को हुए गोलीकांड के बाद पुलिस टीम चप्पे चप्पे पर तैनात कर दी गई है। मुस्तैदी बढ़ गई है। पुलिस‎ मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद पूरे ‎जिले में 23 मई की रात नौ बजे‎ तक इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से ठप है। इंटरनेट से अफवाह न फैले ‎इसलिए पाबंदी लगाई गई। पीड़ित परिवार के लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar: चुनावों के बाद सारण में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल;48 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक

 

Updated 15:42 IST, May 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.