Published 13:55 IST, May 21st 2024
Bihar: चुनावों के बाद सारण में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल;48 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक
सारण में 5वें फेज की वोटिंग के दौरान कुछ बूथों पर हंगामा बरपा। इसके एक दिन बाद गोलीबारी की वारदात हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
प्रकाश सिंह
सारण लोकसभा चुनाव के बाद छपरा में चुनावी रंजिश की आग सुलगने लगी है। पूरा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक से सामने आया। यहां राजद के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी है, जिसमें दो लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है।
मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी नागेंद्र यादव के 25 वर्ष के पुत्र चंदन यादव के रूप में की गई है। वही घायलों में बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शंभू राय का पुत्र गुड्डू कुमार, बिहारी राय का पुत्र मनोज कुमार तथा धर्मनाथ राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है। जिसमें मनोज कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसके कारण मनोज और गुड्डू को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
एहतियातन 2 दिन के लिए इंटरनेट ठप
सारण के डीएम अमन समीर ने शांति अपील की और बताया कि एहतियातन जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह को बल न मिले। उन्होंने कहा, "झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं। हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं। जिनके द्वार ये कार्य किया गया है उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम सभी लोग से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। अभी दो लोग की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस के द्वारा बाकि लोगों को गिरफ्तारी की जा रही है। यहां पर अभी स्थिति सामान्य हैं। दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है.." झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं। हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं। जिनके द्वार ये कार्य किया गया है उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम सभी लोग से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। अभी दो लोग की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस के द्वारा बाकि लोगों को गिरफ्तारी की जा रही है। यहां पर अभी स्थिति सामान्य हैं। दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।"
रोहिणी बोलीं ये गुंडागर्दी
छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "भाजपा के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें... एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है... मैं वहां पोलिंग देखने गई थी। भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे... मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं... मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है... उन्हें किसने ये अधिकार दिया... ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं।"
बूथ संख्या 138, 139 पर हुआ था बवाल
यहां बता दे कि बीते दिन सारण लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर भाजपा कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। उस दौरान जमकर दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई थी जमकर ईंटे पत्थर एक दूसरे पर बरसाए गए थे। हालांकि सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद देर रात तक तेलपा मोहल्ले में पुलिस गश्त करती रही। लेकिन आज सुबह चुनावी रंजिश की आज पुनः भड़क गई और भिखारी ठाकुर चौक के समीप दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उस दौरान राजद कार्यकर्ता चंदन यादव की गोली लगने से मौके पर मौत हुई है। वही गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका उपचार चल रहा है।
Updated 16:18 IST, May 21st 2024