पब्लिश्ड 15:49 IST, January 19th 2025
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कभी नहीं देखा, जब पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमले का प्रयास हुआ: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने प्रवेश वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं।
- चुनाव
- 2 min read
Delhi Election: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के दौरान उनके वाहन पर कथित हमले के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है लेकिन उन्होंने दिल्ली ने चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘जानलेवा हमला’ करने का प्रयास किया गया।
‘आप’ ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के ‘गुंडों’ ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो। यह उनका (भाजपा का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं।”
उन्होंने वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें (प्रवेश वर्मा) कुछ दिनों तक सपनों में जीने दें।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराती है तो दिल्ली सरकार घर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लाभार्थियों के रूप में सफाई कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकता है और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को आसान शर्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
अपडेटेड 16:04 IST, January 19th 2025