पब्लिश्ड 07:03 IST, September 5th 2024
कोलकाता रेप-मर्डर केस: विरोध में लोगों ने घरों में किया अंधेरा, राजभवन में भी ब्लैकआउट
जगह-जगह से वीडियोज सामने आई है, जहां लाइट बंद होने से कोलकाता में चारों ओर अंधेरा छाया दिखा। इसके अलावा लोग कैंडल लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते भी नजर आए।
Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर हैं। इस बीच बीते दिन घटना के विरोध में अलग तरह से प्रदर्शन किया। इस दौरान कोलकाता के लोगों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और कैंडल लेकर सड़कों पर उतर आए।
बुधवार (4 सितंबर) को प्रदर्शनकारियों ने रात 9 बजे से लेकर 10 बजे तक लाइट बंद कर विरोध का आह्वान किया था। इस आह्वान पर कोलकाता सहित बंगाल के विभिन्न इलाकों में लाइट बंद कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कैंडल जलाकर लोगों ने विरोध मार्च भी निकाला।
राज्यपाल ने मोमबत्ती जलाकर किया समर्थन
पश्चिम बंगाल राजभवन की लाइटें बंद कर दी गईं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मोमबत्ती जलाकर विरोध का समर्थन किया। कई बीजेपी नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
BJP नेताओं की विरोध रैली
सुकांत मजूमदार और अग्निमित्रा पॉल समेत BJP नेताओं ने एक विरोध रैली के दौरान लाइटें बंद कर दीं।
इसके अलावा जगह-जगह से तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है, जहां लाइट बंद होने से कोलकाता में चारों ओर अंधेरा छाया दिखा। इसके अलावा लोग कैंडल लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते भी नजर आए।
विक्कोरिया मेमोरियल पर लोगों ने जलाई मोमबत्तियां
विक्टोरिया मेमोरियल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोग सड़कों पर उतरकर मोमबत्तियां जलाते हुए अपना विरोध जताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने इस दौरान कैंडल मार्च निकाला।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी प्रदर्शनकारियों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।
वहीं, श्याम बाजार में विरोध रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
दिल्ली में भी हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शन केवल पश्चिम बंगाल या कोलकाता तक ही सीमित नहीं रहा। दिल्ली में डॉक्टरों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। हाथ में मोमबत्ती लेकर वह प्रदर्शन करते नजर आए।
गौरतलब है कि कोलकाता कांड को एक महीना होने जा रहा है। 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में सीबीआई की जांच चल रही है। मुख्य आरोपी संजय रॉय सलाखों के पीछे हैं। वहीं पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भी गिरफ्तारी हो गई है। अब सबकी नजरें मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।
अपडेटेड 07:03 IST, September 5th 2024