sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:23 IST, January 22nd 2025

Bihar: चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Shooting, shot dead, gun, firing
Bihar: चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दी जानकारी | Image: ANI/Representative

बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है। जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मंगलवार शाम को किऊल जंक्शन पर उक्त ट्रेन रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद गए।'

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। चौधरी ने कहा, 'धर्मेंद्र कुमार द्वारा ले जाए जा रहे बैग के भीतर से संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित विवाद हो सकता है।'

ये भी पढ़ें - चुनाव से पहले BJP के ताबड़तोड़ हमले, कहा- केजरीवाल इंडिया गेट के पास...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 09:23 IST, January 22nd 2025