sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:02 IST, January 22nd 2025

Karnataka: रायचूर में भीषण सड़क हादसा, छात्रों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत

कर्नाटक के रायचूर जिले में बुधवार तड़के एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
 road accident in Raichur Karnataka
रायचूर में भीषण सड़क हादसा | Image: Representational

कर्नाटक के रायचूर जिले में बुधवार तड़के एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संस्कृत पाठशाला के छात्र वाहन में सवार होकर नरहरि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हम्पी जा रहे थे उसी दौरान सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास यह हादसा हुआ।

हादसे में ड्राइवर की भी मौत

छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचेंद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है, हादसे में चालक शिवा (24) की भी मौत हो गई। घायल हुए 10 लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधनूर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को शवगृह में पहुंचाया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: रोनित रॉय की सिक्योरिटी फर्म ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा?

अपडेटेड 10:53 IST, January 22nd 2025