पब्लिश्ड 10:05 IST, January 22nd 2025
Champions Trophy: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का निशान छपेगा या नहीं? बढ़ते विवाद के बीच ICC ने बताया सच!
ICC ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें ये कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा।
Champions Trophy Team India Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। पहले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बवाल मचा था, और अब टीम इंडिया की जर्सी पर हंगामा हो रहा है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छापा जाएगा। इस खबर के बारे में पता चलते ही पड़ोसी मुल्क को मिर्ची लगी और वहां की मीडिया इसको लेकर बवाल मचाने लगे। अब इस मामले में ICC का भी रिएक्शन सामने आया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐसे सभी रिपोर्ट्स और दावों को खारिज कर दिया है। एक पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ICC के सूत्रों ने बताया कि जर्सी पर होस्ट नेशन का लोगो लगाना किसी भी प्रदेश/देश की जिम्मेदारी बनती है।
टीम इंडिया की जर्सी पर विवाद क्यों?
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके अनुसार ICC ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें ये कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। सूत्रों ने ये भी बताया कि जो भी टीम इस नियम का पालन नहीं करेगी उसपर सख्त कार्यवाई की जा सकती है।
क्या होगा भारत का रुख?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत ने मांग की थी कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाए। आईसीसी ने बीसीसीआई की मांग को मानते हुए टीम इंडिया के सभी मुकाबलों को दुबई में कराने का फैसला किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नए विवाद पर BCCI का क्या रुख होता है। वहीं, ऐसी भी खबरें सामने आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले होने वाले फोटोशूट कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
अपडेटेड 10:05 IST, January 22nd 2025