Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:45 IST, August 27th 2024

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन बीजिंग के दौरे पर

बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने के बाद सुलिवन की चीन के विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र मामलों के प्रमुख यांग ताओ ने अगवानी की।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन बीजिंग के दौरे पर | Image: ANI

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बीजिंग पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान अमेरिका के लिए चीन से संबध चुनौतीपूर्ण रहे हैं। बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने के बाद सुलिवन की चीन के विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र मामलों के प्रमुख यांग ताओ ने अगवानी की। इस मौके पर चीन में अमेरिका के राजदूत निकोलस बर्न भी मौजूद थे।

सुलिवन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष विदेश अधिकारी से अघोषित बातचीत के लिए बाइडन के सबसे विश्वसनीय अधिकारी रहे हैं है ताकि अमेरिका और बीजिंग के बीच संबंधों में आए तनाव को कम किया जा सके।

सुलिवन बृहस्पतिवार तक चीन में रहेंगे और इस यात्रा का उद्देश्य एक ऐसे रिश्ते में संवाद को बनाए रखने की कोशिश करना है जो 2022-23 में एक साल के अधिक समय के लिए टूट गया था और जिसे कुछ महीने पहले ही बहाल किया जा सका।

सुलिवन की इस यात्रा के दौरान कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद नहीं है लेकिन इस दौरान बाइडन के अगले साल जनवरी में पद छोड़ने से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शिखर वार्ता करने के लिए आधार तैयार किया जा सकता है। इस बीच, कनाडा ने सोमवार को घोषणा की कि वह भी अमेरिका की तरह चीन निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर शत प्रतिशत आयात शुल्क लगाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः ढाकाः प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद सुमन ने बांग्लादेशी झंडे बेच कर खूब कमाई

Updated 15:45 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.