Published 16:42 IST, December 15th 2024
Maharashtra Cabinet: शपथ से पहले मंत्रिमंडल पर तस्वीर साफ, जानिए किस दल के पास रहेगा कौन सा विभाग?
Maharashtra Cabinet: सूत्र बताते हैं कि महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को होगा, लेकिन विभागों का आवंटन बाद में किया जाएगा।
- भारत
- 3 min read
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ विभागों के बंटवारे की चर्चा है। वैसे अभी तक आधिकारिक तौर पर रविवार को मंत्रीपद की शपथ लेने वाले विधायकों के नाम भी घोषित नहीं हुए हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि 19:12:7 मंत्री पद के फॉर्मूला पर महायुति में सहमति बनी है। आसान शब्दों में बताएं तो बीजेपी से 19, शिवसेना से 12 और एनसीपी से 7 विधायक रविवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों ने मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर बने फॉर्मूले की जानकारी भी दी है।
दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर ही महायुति में खींचतान रही है। सरकार गठन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार तक में देरी को इसके उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। तकरीबन 13 दिन बाद 5 दिसंबर को सरकार का गठन हो पाया था और अब करीब 10 दिन बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। खैर, महायुति में मुश्किल सुलह चुकी है और सूत्रों के मुताबिक विभागों के बंटवारे भी हो चुके हैं।
किसे मिलेगा कौन सा विभाग?
सूत्र बताते हैं कि महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को हो जाएगा, लेकिन विभागों का आवंटन बाद में किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के तहत बीजेपी गृह विभाग को अपने ही पास रखेगी। उसके अलावा राजस्व और शिक्षा विभाग पर भी बीजेपी का कंट्रोल रह सकता है। सूत्र बताते हैं कि गृह विभाग के बदले में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को भी संतुष्ट करने का पूरा प्लान है। शिवसेना कोटे के मंत्रियों को परिवहन, स्वास्थ्य, उद्योग, शहरी विकास विभाग समेत कई बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं। चूंकि शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो डिप्टी में से एक के रूप में काम करते हैं, इसलिए उम्मीद है कि बीजेपी उन्हें एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपेगी। महायुति सरकार में अजित पवार की एनसीपी को भी कई विभाग दिए जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय जैसा विभाग एनसीपी को मिल सकता है। उसके अलावा खेल और सहकारिता विभाग भी एनसीपी कोटे के मंत्रियों को मिल सकते हैं।
देवेंद्र फडणवीस की टीम में कौन-कौन होगा? (संभावित नाम)
बीजेपी कोटे से: चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, जय कुमार रावल, पंकजा मुंडे, पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोंसले और मेघना बोर्डिकर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
शिंदे शिवसेना कोटे से: संजय शिरसाट, उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटिल, भारत गोगवाले, संजय राठौड़, आशीष जयसवाल, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम और प्रकाश आबिटकर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
NCP अजीत पवार कोटे से: छगन भुजबल, अदिति तटकरे, नरहरि झिरवाल, बाबासाहब पाटिल, हसन मुशरिफ, दत्ता भरणे और अनिल पाटिल कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।
Updated 16:42 IST, December 15th 2024