Published 14:09 IST, December 15th 2024
महज 3 गेंद में दिए 29 रन... क्रिकेट के मैदान पर BJP सांसद ने कांग्रेसी बॉलर को धोया
राजनीति से अलग हटकर संसद के सदस्यों के बीच क्रिकेट के मैदान में मुकाबला हुआ है। ये मुकाबला राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच खेला गया है।
- खेल
- 3 min read
Cricket Match between Members of Parliament : राजनीति से अलग हटकर संसद के सदस्यों के बीच क्रिकेट के मैदान में मुकाबला हुआ है। ये मुकाबला राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच खेला गया है। हालांकि दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों के फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान जबरदस्त खेल देखा गया है। इस मैच का पहला ही ओवर बड़े अजब-गजब तरीके से हुआ। वो ऐसे कि पहले ओवर में बॉलर ने महज 3 गेंदों में 29 रन दे दिए थे। यहां बॉलर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अनिल कुमार यादव थे तो सामने सलामी बल्लेबाज बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी थे।
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने पहले ही ओवर में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार यादव की जमकर धुनाई की। पहला ओवर करने आए अनिल कुमार ने महज 3 गेंद के भीतर ही 17 एक्स्ट्रा रन दे दिए। उसके बाद 3 गेंदों पर मनोज तिवारी ने 12 रन जड़ दिए। लोकसभा स्पीकर XI का स्कोर महज 3 गेंद में 27 रन पहुंच गया। इसमें मनोज तिवारी ने 12 रन बनाए, जबकि दीपेंद्र हुड्डा को तब तक गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI का मुकाबला
दिल्ली में ये मैच राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI की टीम के बीच हुआ। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर इलेवन की कप्तानी की, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा चेयरमैन इलेवन की अगुआई की। इस फ्रेंडली मैच को 'टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच' नाम दिया गया है।
फ्रेंडली क्रिकेट मैच को लेकर क्या बोले सांसद?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि फिटनेस के मंत्र के साथ ये कार्यक्रम लोगों को खेलों के माध्यम से जोश से भरने के लिए आयोजित किया गया है। मुझे विश्वास है कि हर कोई ऊर्जा के साथ खेलेगा। हमारा मंत्र 'टीबी मुक्त भारत' और 'फिट इंडिया मूवमेंट' है। अनुराग ठाकुर ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य दिया है, जबकि वैश्विक लक्ष्य 2030 है। अगर आप 2015 से अब तक देखें तो भारत में टीबी से होने वाली मौतों में 38 प्रतिशत की कमी आई है। नए मामलों में 18 प्रतिशत की कमी आई है। वैश्विक स्तर पर यह संख्या करीब 8 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि भारत बाकी दुनिया से बेहतर कर रहा है। लेकिन भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसका इलाज है। सरकार मुफ्त दवाइयां देती है और इसके लिए 1000 रुपये देती है। मामलों पर नजर भी रखी जाती है।'
AAP सांसद राघव चड्ढा ने इस पहल की सराहना की और कहा, 'ये एक अच्छी पहल है। ये मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के जरिए इस उद्देश्य के बारे में जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी।' पूर्व भारतीय कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'ये खुशी की बात है कि आप सभी से इस तरह मिल पाते हैं और सांसदों को इस तरह का मौका मिलता है। देश को वास्तव में टीबी मुक्त होना चाहिए। इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं आज इसमें भाग ले रहा हूं।'
Updated 14:39 IST, December 15th 2024