Published 16:14 IST, December 15th 2024
क्या होती है 'मेथी के पत्तों' की तासीर? सर्दियों में इसे खाना कितना सही
Methi ke fayde in hindi: क्या मेथी शरीर की गर्मी बढ़ाती है? मेथी के पत्ते खाने से क्या फायदे हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read
Methi ke fayde in hindi: सर्दियों में अक्सर लोग अपनी डाइट में कई सब्जियों को जोड़ते हैं। उन्हीं सब्जियों में से एक है मेथी के पत्ते। बता दें कि मेथी के पत्तों के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं। ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि यदि सर्दियों में मेथी के पत्ते खाए जाएं तो इससे सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। साथ ही मेथी के पत्तों की तासीर के बारे में भी पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मेथी के पत्ते खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं और मेथी के पत्तों की तासीर क्या होती है। पढ़ते हैं आगे...
क्या मेथी शरीर की गर्मी बढ़ाती है?
बता दें कि मेथी के पत्तों की तासीर बेहद ही गर्म होती है। यही कारण है कि इसका मुख्य तौर पर सेवन सर्दियों में किया जाता है। लेकिन सर्दियों में भी इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। व्यक्ति को मेथी के पत्तों की सीमित मात्रा की जानकारी एक्सपर्ट से ले लेनी चाहिए।
मेथी के पत्ते खाने से क्या फायदे हैं?
- मेथी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसे में डायबिटीज के रोगी मेथी के पत्तों को अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं।
- यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आप मेथी के पत्तों को अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं। इनके अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो न केवल आपको भूख नहीं लगने देता बल्कि आप अतिरिक्त कैलोरी लेने से भी बच सकते हैं।
- यदि मेथी के पत्तों का सेवन किया जाए तो इससे सर्दी जुकाम को भी दूर किया जा सकता है। मेथी के पत्तों के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो सर्दी जुकाम से फायदा दिला सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 16:14 IST, December 15th 2024