Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:30 IST, December 3rd 2024

‘मेरे कुर्सी पर बैठने से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप की हमास को वॉर्निंग

Israeli PM Benjamine Netnyahu on Hamas: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता।

डोनाल्ड ट्रंप की हमास को वॉर्निंग | Image: AP

Donald Trump Warning to Hamas: अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (2 दिसंबर) को अमेरिका गाजा के आतंकी संगठन हमास को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा अगर 20 जनवरी तक उनके शपथ ग्रहण से पहले गाजा पट्टी में बंधकों को हमास ने नहीं छोड़ा तो आतंकी संगठन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर अचानक से हमला बोल दिया था और इस दौरान एक साथ 5 हजार से भी ज्यादा मिसाइलों से हमला बोला था और इस दौरान करीब 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।


ट्रंप ने सोशल मीडिया के ट्रुथ प्लेटफॉर्म पर लिखा,‘अगर हमास ने गाजा के बंधकों को 20 जनवरी 2025 से पहले नहीं रिहा कर दिया तो मिडिल ईस्ट को इस बात की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और वहां रहने वाले उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ ऐसे अत्याचार किए हैं। ऐसे मामले में जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा कठोर सजा दी जाएगी। बंधकों को तुरंत रिहा करें। क्योंकि इस दिन मैं गर्व के साथ दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल का पदभार ग्रहण करूंगा’

हालांकि ट्रंप के इस मैसेज में ये बात पूरी तरह से साफ नहीं थी कि वो गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे इजरायली अभियान को अमेरिकी सेना को सीधे शामिल करने की बात कर रहे हैं या फिर इजरायल की मदद करने की बात कर रहे हैं। ट्रंप के सहयोगियों ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में ही ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के साथ ही गाजा पट्टी में युद्ध विराम की घोषणा हो जाएगी और बंधकों की रिहाई का रास्ता भी निकल जाएगा।


हमास को खत्म किए बिना नहीं खत्म होगा युद्धः बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता। सोमवार को हमास ने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी समूह और इजरायल के बीच लगभग 14 महीने से चल रहे युद्ध के दौरान 33 बंधकों की हत्या कर दी गई है। हालांकि, उन्होंने उनकी राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं दी है।


इजरायली राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान पर उन्हें धन्यवाद दिया है। वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के इस बयान पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ट्रंप के ऐलान का स्वागत करते हुए अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप हम सभी उस क्षण के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं जब हम अपने बहनों और भाइयों की घर वापसी देखेंगे।’

 

7 अक्टूबर 2023 से गाजा पट्टी पर जारी है युद्ध

7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी के आतंकी संगठन हमास ने दक्षिणी इजरायल में हमला बोल दिया था। इस दौरान आतंकियों ने एक साथ 5 हजार से भी ज्यादा मिसाइलों से इजरायल पर हमला बोला था। हमास के इस आतंकी हमले में इजरायल के लगभग 1200 नागरिक मारे गए थे। हमले के साथ ही हमास के आतंकियों ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले की प्रतिक्रिया में इजरायल के जवाबी हमले में फिलिस्तीन के लगभग 45 हजार लोग मारे गए हैं। इसके अलावा हमले की वजह से एक बड़ी आबादी वहां से दूसरी जगह चली गई है। 

यह भी पढ़ेंः रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले साल भारत जा सकते हैं: क्रेमलिन
 

अपडेटेड 12:50 IST, December 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: