Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:13 IST, January 21st 2025

Donald Trump: अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस-यूक्रेन युद्ध..., शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालते ही ट्रंप ने कई बड़े ऐलान कर दिए। ट्रंप ने लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ी घोषणा की है।

रूस-युक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा ऐलान | Image: X

US President Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अमेरिका के लिए कई बड़े फैसले लेने के साथ ही ट्रंप ने लंबे समय जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने भाषण में यहां तक कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू नहीं होता।


राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालते ही ट्रंप ने कई बड़े ऐलान कर दिए। अमेरिका की दक्षिणा सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर सेनी की तैनाती समेत पनामा कनाल को वापस लेने का ट्रंप ने ऐलान कर दिया। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय चले आ रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को भी जल्द से जल्द समाप्त करने की भी बात कही है।

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान

रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा "हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू नहीं होता। ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग को लेकर कई बार बयान दे चुकें हैं कि उनकी प्राथमिकता इस युद्ध को समाप्त करना है। यह रणनीति उनके चुनावी कैंपेन का भी हिस्सा थी।

पश्चिम एशिया में शांति लाने को कोशिश-ट्रंप

बीते साल नवंबर के महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी कैंपन में रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा था कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर इन बातों को दोहराया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे, इसे रोकना होगा।

 

यह भी पढ़ें: शपथ के बाद ट्रंप ने की ऐसी घोषणा, विरोधी भी खड़े होकर बजाने लगे ताली

अपडेटेड 09:40 IST, January 21st 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: