पब्लिश्ड 12:35 IST, January 21st 2025
IND vs ENG: सूर्या के इस बयान से गरमाया माहौल, क्या है टीम इंडिया का 'हवाई फायर' प्लान? इंग्लैंड खेमे में खलबली!
India vs England: टीम इंडिया साल का पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
- खेल
- 3 min read
India vs England, 1st T20: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, कोलकाता में तूफान आने वाला है। अरे घबराइए मत, ये तूफान मौसम के कारण नहीं बल्कि टीम इंडिया लेकर आने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। यूं कहें कि सूर्या ने हुंकार भरी है तो गलत नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की शृंखला का पहला मैच बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन (Eden Gardens) मैदान पर खेला जाएगा।
कोलकाता (Kolkata) में होने वाले T20 मैच से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सूर्या ने कहा कि कोलकाता में आना हमेशा अच्छा लगता है। वीडियो में देख सकते हैं कि वो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ मजाक भी कर रहे हैं।
सूर्या का 'हवाई फायर' वाला प्लान
टीम इंडिया साल का पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। सामने है इंग्लैंड जिनकी टीम में भी एक से बढ़कर एक आक्रामक खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन सूर्या अपनी टीम पर फोकस कर रहे हैं और उन्होंने अपने बयान से साफ संदेश दे दिया है कि भारतीय टीम इस शृंखला में रनों का अंबार लगाने वाली है।
BCCI ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सूर्या ने कहा, ''जब मैं आईपीएल के दौरान पहली बार कोलकाता आया था तब लोगों ने भर-भर के मिष्टी दोई खिलाई थी। आज भी जब हम यहां ट्रेवल करते हैं और जब सोचते हैं कि आज चीट मील खा सकते हैं तो मिष्टी दोई जरूर ऐड कर देते हैं। यहां आकर हमेशा अच्छा महसूस होता है। अभी अच्छा मौसम भी है। दोनों टीम की तरफ से 'फायर वर्क्स' भी होंगे तो अच्छा है।
मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
कोलकाता में अपने खेलने के अनुभव के बारे में बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि 2014 में मैं पहली बार यहां KKR के लिए खेलने आया था। 10 साल हो गए, लेकिन तब ये नहीं सोचा था कि एक दिन इंडिया को लीड करूंगा। लेकिन आज इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर ये सोचना कि मैं भारत की कप्तानी कर रहा हूं, बहुत अच्छी फीलिंग है। ये सफर शानदार रहा है। अब जब कमरे में बैठकर उन यादों के बारे में सोचता हूं तो अच्छा लगता है, यहां बहुत कुछ सीखा है।
भारत और इंग्लैंड की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- 22 जनवरी, कोलकाता (ईडन गार्डन)
दूसरा मैच- 25 जनवरी, चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम)
तीसरा मैच- 28 जनवरी, राजकोट ( निरंजन शाह स्टेडियम)
चौथा मैच- 31 जनवरी, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
पांचवां मैच- 2 फरवरी, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
इसे भी पढ़ें: Sania Mirza: तलाक के बाद इस अरबपति से जुड़ा सानिया का नाम, नेटवर्थ जान शोएब मलिक की हवाइयां उड़नी तय!
अपडेटेड 12:35 IST, January 21st 2025